ताजा खबरे
IMG 20250317 WA0017 scaled शहर भाजपा करेगी शिविर में सहयोग, विधायक की मौजूदगी में पोस्टर का हुआ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। रोजगार सहायता शिविर में युवाओं के पंजीकरण में  विमोचन, मंगलवार से लगेंगे पंजीकरण काउंटर।

रोजगार विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 21 मार्च को एमएम ग्राउंड में होने वाले रोजगार सहायता शिविर मे युवाओ के पंजीकरण के लिए शहर भाजपा द्वारा भी सहयोग किया जाएगा। सोमवार को बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केन्द्र में शहर भाजपा तथा मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी में इसके पोस्टर का विमोचन हुआ।

बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने पांच वर्षों में चार लाख से अधिक सरकारी नौकरियां और दस लाख रोजगार देने का संकल्प लिया है। इस श्रृंखला में अब तक आयोजित विभिन्न मुख्यमंत्री रोजगार उत्सवों के दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

रोजगार विभाग द्वारा भी नियमित रूप से रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 21 मार्च को होेने वाले रोजगार सहायता शिविर का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले, इसके लिए विधायक सेवा केन्द्र के साथ शहर भाजपा द्वारा भी विभिन्न स्थानों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों मे अगले तीन दिनों तक शिविर लगाते हुए युवाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।

शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ने कहा कि युवा वर्ग का सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का सर्वोच्च संकल्प है। सरकार युवाओं के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है तथा पिछले सवा साल मे इसकी झलक देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए जा रहे इस मेले की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाई जाएगी।

इसके लिए मंडल अध्यक्षों के साथ निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार से इसकी शुरूआत की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रोजगार विभाग द्वारा 21 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से रोजगार मेला प्रारम्भ होगा। इसके लिए स्तरीय नियोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। वहीं शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों की स्टॉल्स भी लगाई जाएगी। शिविर के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से घर बैठे पंजीकरण करवाया जा सकेगा।

इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री विशाल गोलछा, श्री प्रेम गहलोत, श्री दिनेश चौहान, श्रीमती आशा आचार्य, श्री कपिल शर्मा, श्री धर्मपाल डूडी, श्री प्रकाश बारूपाल, श्री देवरूप सिंह शेखावत, श्री मुकेश सैनी, श्री राजकुमार पारीक, वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेन्द्र शर्मा, किशन चौधरी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।


Share This News