ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 104 बेकाबू कार ने 11 को कुचला, 3 की मौत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। देर रात एक बेकाबू कार ने 11 को कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के दौसा जिले के महुवा में गुरुवार देर रात को एक बेकाबू कार ने रोड किनारे झुग्गी में सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महुवा थाना पुलिस ने सभी घायलों को महुवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 6 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.भीषण हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस मामले में शुक्रवार सुबह परिजनों ने मृतकों के शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों ने कार सवार के खिलाफ कार्रवाई, उचित मुआवजा और स्थाई मकान की मांग की है।

महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे घुमंतू परिवार के लोग टीकाराम पालीवाल स्कूल पास बनी अपनी झुग्गियों में सो रहे थे. इस दौरान एक अनियंत्रित कार झुग्गी में घुस गई, जिससे झुग्गी में सो रहे लोग कार की चपेट में आ गए. इस दौरान झुग्गी में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। झुग्गी में मौजूद महिलाएं, बच्चे और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने राजू (50) पुत्र पपैया सांटिया, परी (6) पुत्री दिलीप कुमार, अठोड़ी (60) पत्नी पपैया को मृत घोषित कर दिया. वहीं टीकाराम पालीवाल स्कूल के पास झुग्गी में रहने वाले जग्गा (40) पुत्र पपैया, शनि (13) पुत्र दीपक, शेरू उर्फ मोनू (11) पुत्र प्रह्लाद, काजल (30) पत्नी दीपक और लक्ष्मणगढ़ निवासी दिलीप (28) पुत्र डब्बा, सीमा (25) पत्नी दिलीप को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया. साथ ही उगंता (40) पत्नी पन्ना और प्रिया (7) पुत्री सतीश का इलाज महुवा जिला अस्पताल में किया जा रहा है.महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों से कुशलक्षेम जानी।


Share This News