ताजा खबरे
कुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे, विधानसभा में विधेयक पारितपेड़ीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष, झंवर सचिव और चांडक कोषाध्यक्ष बनेपत्तियो में विखण्डन और जड़ में होता है एकाग्रता का भावः आचार्य मनोज दीक्षितबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर रहेगानहरबंदी को लेकर जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग की तैयारी के संबंध में चर्चाप्रदेश में 525 उचित मूल्य की दुकान खोलने की निविदा जारी – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीराजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगीसांखला की चौथी पुण्यतिथि पर त्रिभाषा एकल काव्य पाठ एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 21 कोबीकानेर में सड़क दुर्घटना में तीन की मौतहेडलाइंस, देश : विदेश की खबरों पर एक नज़र
IMG 20230510 222048 1 पाकिस्तान : सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द किया, हिंसा,लूट जारी Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए इमरान खान को अंदर आते ही सुप्रीम कोर्ट के जज ने पहले कहा ‘हैप्पी टू सी यू’। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा बयान दिया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी गलत है। इसके तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है।इसके बाद इमरान खान को फौरन रिहा करने के आदेश दिए। रिहा होने के बाद इमरान खान लाहौर जाएंगे। इमरान खान को कहा गया है कल वे हाईकोर्ट जाएं और हाईकोर्ट का जो भी फैसला हो उसे स्वीकार करें। रिहाई के बाद इमरान खान ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे कस्टडी में डंडे मारे गए। लाठियों से पीटा गया। ऐसा तो कोई क्रिमिनल के साथ भी नहीं करता। उधर, कोर्ट ने इमरान खान से कहा है कि वे बाहर जाकर हिंसा रुकवाएं।


Share This News