ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 15 लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ तीन दिवसीय समारोह 9 से Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

IMG 20240306 WA0139 लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ तीन दिवसीय समारोह 9 से Bikaner Local News Portal साहित्य
Shri L. N ranga bikaner

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ख्यातनाम साहित्यकार, रंगकर्मी, चिंतक, अनुवादक एवं शिक्षाविद् कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की प्रथम पावन पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट एवं प्रज्ञालय संस्थान द्वारा तीन दिवसीय ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ समारोह का आयोजन आगामी 9 मार्च, 10 मार्च एवं 11 मार्च को आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति के प्रतिनिधि शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि उक्त समारोह के प्रथम दिन स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में सायं 5 बजे स्व. रंगा जी को समर्पित ‘उनके व्यक्तित्व और कृतित्व’ पर केन्द्रित ‘श्रद्धा सुमन-भावांजलि’ का आयोजन रखा गया है।


समारोह के दूसरे दिन 10 मार्च, 2024 वार रविवार को नालन्दा परिसर स्थित सृजन सदन में स्व. रंगा की स्मृति मंे ‘निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन दोपहर 1 बजे से 3ः30 बजे तक रखा गया है। इस निःशुल्क शिविर में डॉ. अभिषेक व्यास, डॉ मनीष पुष्करणा, डॉ प्रताप सिंह, डॉ. रमाकान्त बिस्सा, डॉ. मोनिका रंगा, डॉ जितेन्द्र आचार्य, श्री मोहित ओझा, डॉ. चारूलता रंगा डॉ. विश्वनाथ मोहता अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें नाक, कान, गला, बच्चों से सबंधित, हड्डियों से संबंधित, ऑडियोलोजिस्ट, बी.पी, शुगर, अस्थमा, लिवर, गठिया से संबंधित इसी तरह स्त्री रोग संबंधित, दंत चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएं शिविर में उपलब्ध रहेगी।
समारोह के तीसरे दिन 11 मार्च, 2024 वार सोमवार को सायं 5 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम मंे ‘लक्ष्मीनारायण रंगा राज्य स्तरीय प्रज्ञा-सम्मान’ अर्पित किया जाएगा। उक्त सम्मान रंगकर्म, साहित्य, एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली तीन विभूतियों को अर्पित किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी हरिनारायण आचार्य एवं भवानी सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस समारोह के लिए ग्यारह सदस्य आयोजन समिति का भी गठन किया गया है।


Share This News