ताजा खबरे
बीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशफल सब्जी मंडी प्रत्येक रविवार को खुली रहेगीट्रेन से कटने से युवक की मौतमधुमखियों के हमले में एक दर्जन से अधिक घायलदेश: दुनिया की मुख्य खबरें
IMG 20230527 154542 91 विजयदान देथा जयंती एवं राजस्थानी-सभागार उदघाटन समारोह 01 सितम्बर को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज जोधपुर । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग द्वारा राजस्थानी भाषा – साहित्य के ख्यातनाम रचनाकार पद्मश्री विजयदान देथा की 97 वीं जयंती एवं राजस्थानी सभागार उद्घाटन समारोह आगामी 01 सितम्बर को न्यू कैम्पस स्थित भाषा प्रकोष्ठ में सुबह 11.00 बजे आयोजित किया जायेगा ।

समारोह संयोजक एवं राजस्थानी विभागाध्यक्ष डाॅ.गजेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जेएनवीयू के कुलपति प्रोफेसर (डाॅ.) के.एल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम कवि-आलोचक एवं साहित्य अकादेमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा के संयोजक प्रोफेसर ( डाॅ.) अर्जुनदेव चारण मुख्य अतिथि होंगे । समारोह में कला शिक्षा एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डाॅ.) कल्पना पुरोहित विशिष्ट अतिथि होंगे । साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत प्रतिष्ठित कवि-कथाकार एवं समालोचक मधु आचार्य आशावादी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर पद्मश्री विजयदान देथा के कृतित्व पर प्रोफेसर कल्पना पुरोहित एवं गुंजन देथा द्वारा लिखित ‘ क्राफटिंग इटरनिटि ‘ ( एक्सप्रलोरिंग विजयदान देथा फाॅक पोटपोरी ) का लोकार्पण भी किया जायेगा । समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक, राजस्थानी भाषा-साहित्य के विद्वान, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे ।


Share This News