Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर मंगलवार को बीकानेर में अनेक कार्यक्रम हुए। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान की ओर से भजन कलाकार नारायण बिहाणी के निवास स्थान जस्सूसर गेट स्थित बीकानेर के स्थानीय कलाकारों के द्वारा रफी के सदाबहार गीतों से स्वरांजली अर्पित की। संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि “सौ बार जन्म लेंगे” कार्यक्रम में एकल गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अनवर अजमेरी, नारायण बिहाणी, सुनील दत्त नागल, कैलाश खरखोदिया, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, पवन चढ्ढा, अयोध्या प्रसाद शर्मा, मेघराज नागल सहित आदि ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। संस्था के सदस्यों द्वारा केक काटकर रफी का 100 वां जन्मदिन दिन मनाया।
कार्यक्रम के अतिथि कवि शिव दाधीच ने बताया कि श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान गत 10 सालों में महान गायकों की कड़ी मिलें सुर मेरा तुम्हारा की पंरपरा को कायम रखते हुए लगातार गीत संगीत के आयोजन के अलावा समाजोपयोगी कार्यक्रम करती आ रही है। जिसका उदाहरण आज मो. रफी साहब के जन्मदिन मनाने का दिया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्मचारी नेता एनडी कादरी ने सभी कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा बेहतरीन प्रस्तुति से माहौल में संगीत की मेलॉडी घोल दी। कार्यक्रम में विशेष मेहमानो के तौर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र व्यास, सैय्यद अख्तर, मोहन कड़ेला, महेंद्र सिंह मौजूद थे। कलाकार नारायण बिहाणी अनवर अजमेरी, सुनील दत्त नागल, रामकिशोर यादव, कमलकांत सोनी, मेघराज नागल, कैलाश खरखोदिया ने गीतों की प्रस्तुतियां दी।
मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया अमन कला केंद्र द्वारा मंगलवार टाउन हॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 100 वे जन्म दिवस के अवसर पर मोहम्मद रफी तू बहुत याद आएगा आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम बीकानेर थे अध्यक्षता हाजी अयूब अली सोढा व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत डॉ मुकेश सिंघल डॉ हरमीत सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास विशेषज्ञ यशपाल नागपाल समुद्र सिंह राठौड़, रहमत अली नरेंद्र नांद सिंह एम आर कुकरेजा संजीव एरन यशबंशी माथुर थे। कादरी ने बताया की कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी अशोक सोनी जसमतिया, ख्वाजा हसन कादरी राजेश अरोड़ा अनीश खैरादी कैलाश खरखोदिया एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ सुमन पवार दीप माला, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत, डॉ तपस्या चतुर्वेदी, दीपक खत्री, संजीव एरन, यशबंशी माथुर दिव्यांशु अग्रवाल सहित अनेक गायक कलाकार रफी साहब के 100 वे जन्म दिवस पर अपने गीत प्रस्तुत कर खुशियां मनाई। महाराजा डॉ नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप की ओर से कार्यक्रम हुआ। आयोजक कुमार महेश व विमल किराड़ू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेमीचंद गहलोत ने जीवन मे ज्ञान शिक्षा का महत्व बताया। अनेक कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किये।