ताजा खबरे
देर रात करौली में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायलदेश-विदेश के प्रमुख समाचार, हिमाचल में बर्फबारी से 223 सड़कें बंदमोबाइल उपभोक्ताओं को राहत: कम से कम 10 रुपए का कूपन जारी करना अनिवार्यपार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर हुए कार्यक्रमबुधवार को आएंगे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री** कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा कल बीकानेर मेंबीकानेर बार शतरंज: श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिताजिला कलेक्टर ने देर शाम किया रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण26 दिसम्बर को होगा बीकानेर बंदराज्य स्तरीय 14 वीं सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 26 सेमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एसीबी ने लाखों रुपये किए बरामद
IMG 20241224 WA0157 पार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर हुए कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर मंगलवार को बीकानेर में अनेक कार्यक्रम हुए। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान की ओर से भजन कलाकार नारायण बिहाणी के निवास स्थान जस्सूसर गेट स्थित बीकानेर के स्थानीय कलाकारों के द्वारा रफी के सदाबहार गीतों से स्वरांजली अर्पित की। संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि “सौ बार जन्म लेंगे” कार्यक्रम में एकल गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अनवर अजमेरी, नारायण बिहाणी, सुनील दत्त नागल, कैलाश खरखोदिया, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, पवन चढ्ढा, अयोध्या प्रसाद शर्मा, मेघराज नागल सहित आदि ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। संस्था के सदस्यों द्वारा केक काटकर रफी का 100 वां जन्मदिन दिन मनाया। 
कार्यक्रम के अतिथि कवि शिव दाधीच ने बताया कि श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान गत 10 सालों में महान गायकों की कड़ी मिलें सुर मेरा तुम्हारा की पंरपरा को कायम रखते हुए लगातार गीत संगीत के आयोजन के अलावा समाजोपयोगी कार्यक्रम करती आ रही है। जिसका उदाहरण आज मो. रफी साहब के जन्मदिन मनाने का दिया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्मचारी नेता एनडी कादरी ने सभी कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा बेहतरीन प्रस्तुति से माहौल में संगीत की मेलॉडी घोल दी। कार्यक्रम में विशेष मेहमानो के तौर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र व्यास, सैय्यद अख्तर, मोहन कड़ेला, महेंद्र सिंह मौजूद थे। कलाकार नारायण बिहाणी अनवर अजमेरी, सुनील दत्त नागल, रामकिशोर यादव, कमलकांत सोनी, मेघराज नागल, कैलाश खरखोदिया ने गीतों की प्रस्तुतियां दी।

img 20241224 wa03736591443907341059655 पार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर हुए कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया अमन कला केंद्र द्वारा मंगलवार टाउन हॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 100 वे जन्म दिवस के अवसर पर मोहम्मद रफी तू बहुत याद आएगा आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम बीकानेर थे अध्यक्षता हाजी अयूब अली सोढा व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत डॉ मुकेश सिंघल डॉ हरमीत सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास विशेषज्ञ यशपाल नागपाल समुद्र सिंह राठौड़, रहमत अली नरेंद्र नांद सिंह एम आर कुकरेजा संजीव एरन यशबंशी माथुर थे। कादरी ने बताया की कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी अशोक सोनी जसमतिया, ख्वाजा हसन कादरी राजेश अरोड़ा अनीश खैरादी कैलाश खरखोदिया एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ सुमन पवार दीप माला, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत, डॉ तपस्या चतुर्वेदी, दीपक खत्री, संजीव एरन, यशबंशी माथुर दिव्यांशु अग्रवाल सहित अनेक गायक कलाकार रफी साहब के 100 वे जन्म दिवस पर अपने गीत प्रस्तुत कर खुशियां मनाई। महाराजा डॉ नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप की ओर से कार्यक्रम हुआ। आयोजक कुमार महेश व विमल किराड़ू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेमीचंद गहलोत ने जीवन मे ज्ञान शिक्षा का महत्व बताया। अनेक कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किये।


Share This News