Tp न्यूज। बीकानेर में राष्ट्रीय अश्व उत्पादन केंद्र के परिसर में मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में में मंगलवार को नगर के दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति में स्मृति वृक्ष लगाये जाएँगे ।
मुक्ति संस्था के सचिव कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र के हर्बल पार्क में मंगलवार को केन्द्र प्रभारी डॉ शरत मेहता के मार्गदर्शन में नगर के छह दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति में स्मृति वृक्ष लगाये जाएँगे । जोशी ने बताया कि राजस्थानी भाषा के साहित्यकार मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी ‘ , हिन्दी के कथाकार यादवेंद्र शर्मा ‘चन्द्र’ , कवि हरीश भादाणी, कथाकार साँवर दइया, साहित्यकार डॉ किरण नाहटा एवं संगीतज्ञ डॉ मुरारी शर्मा की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इन साहित्य मनीषियों की याद में मंगलवार को प्रातः सवा ग्यारह बजे स्मृतिवृक्ष लगाये जाएँगे ।