ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20250322 WA0000 गायक किशोर के गाये नगमे 23 को गूंजेंगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।किशोर प्रोग्राम के बैनर का हुआ विमोचन।
अप्रतिम क्लब की ओर से 23 मार्च को टाउन हॉल में होने वाले” किशोर प्रोग्राम” के बैनर का विमोचन कार्यक्रम अध्यक्ष एन डी रंगा ने किया! अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत के क्षेत्र में रुचि रखने वाली प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है!भाजपा जिला अध्यक्ष बीकानेर सुमन छाजेड़ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।

युवा उद्यमी एवं समाजसेवी अरुण अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। संस्कृति कर्मी एन डी रंगा, अप्रतिम क्लब के सदस्य अयोध्या प्रसाद शर्मा, उर्मिला शर्मा, सीमा माथुर, नीलम सक्सेना अनुराग नागर, प्रकाश करनानी जावेद मिर्जा प्रवीन कुमार शर्मा के के सोनी दीपक खत्री डॉ के आर मीना, डॉ राकेश सारस्वत, कैलाश खत्री संजीव ऐरन राहुल जैसवाल दुर्गेश तंवर नंदकिशोर भूंड रामकिशोर यादव ललित मोहन शर्मा शुभेन्दु अग्निहोत्री महेंद्र चौधरी वनिता चौधरी अरविंद गौड़ विनोद सक्सेना प्रभात साहू श्रद्धा साहू एस के सरोज आदि विमोचन के अवसर पर उपस्थित रहे!


Share This News