ताजा खबरे
पीबीएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में हुए ये कार्यक्रममाणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!
IMG 20241119 WA0110 पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर हुई Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, नई दिल्ली। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि और स्मरण सभा का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पब्लिक पार्क में आहुत की गई।

शहर अध्यक्ष श्री यशपाल गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी जी की दृढ़ निश्चय निर्णायक छवि और दूरदर्शिता के कायल ना सिर्फ हिंदुस्तान में थे बल्कि विश्व ने भी उनकी काबिलियत का लोहा मानते हुए उन्हें विश्व के अधिकतम देशों ने अपना नेता माना शक्ति के साथ नशा मुक्ति का कार्यक्रम भी इंदिरा गांधी जी की शख्शियत को काबीले तारीफ बनाता रहा उनकी कार्यशैली वास्तव में आज के दौर में प्रासंगिक है और हमें आत्मसात करनी चाहिए।

देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने पुष्पहार अर्पित करते हुए कहा कि आजाद भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना और आम आदमी की पहुंच में बैंकों को लाना इंदिरा गांधी जी की बड़ी सफलता रही है।

जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि नारी शक्ति दुर्गा स्वरूपा श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी कि हम सब मिलकर देश के अंदर छुपे देश के दुश्मनों को ढूंढकर देश की जनता कि हीफजात करे

प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ और गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि इंदिरा गांधी जी को देश आयरन लेडी के रूप में पूजता रहा क्योंकि लोहे जैसे मजबूत इरादे और दुश्मनों को चीरने का साहस इंदिरा गांधी जी कर सकती है

संग्रहण महासचिव नितिन वत्सस ने व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्गुट आंदोलन की अगुवा बनना और विदेशी देशों द्वारा इंदिरा जी के नेतृत्व में कार्य करना साबित करता है कि इंदिरा गांधी जी का परचम पूरी दुनिया में फैल चुका था।

देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने संचालन करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में देश का हर व्यक्ति अपने आपको वतन पर कुर्बान करने को तैयार थे।

प्रवक्ता पूनमचंद भांभू ने बताया कि संगोष्ठी को पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेमरतन जोशी उर्फ पट्टू, गोपीराम विश्नोई, पन्नालाल मेघवाल, सांगीलाल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, उपाध्यक्ष अंबाराम इनखिया, मदनलाल चौहान, महासचिव प्रेम जोशी “त्रिशूल”, धर्माराम मेघवाल, जावेद पड़िहार, मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, फिरोज भाटी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती शर्मिला पंचारिया, एनएसयूआई अध्यक्ष श्री कृष्ण गोदारा, एस सी महासचिव चंद्रशेखर चवरिया, महिला प्रत्याशी श्रीमती सुषमा बारूपाल, आशा देवी स्वामी, वंदना गुप्ता, मुमताज शेख, सचिव मनोज चौधरी, सरदार अमरीक सिंह, जयदीप सिंह जावा, सुरेश वाल्मिकी,सैयद रईसअली,सफी खां, एजाज पठान, शंकर कसवा, गोवर्धन मीना, जितेंद्र नायक, रिछपाल सिंगढ़, ने संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया कि इस अवसर पर अब्दुल रहमान लोदरा, मंडल अध्यक्ष जाकिर हुसैन, सुरेश वाल्मिकी, मुकेश जोशी, मनीष गौड़, भवानीशकर कौशिक, तुलसीदास चोरड़िया, हुकमाराम कोलासर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

 


Share This News