ताजा खबरे
TOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचामौसम में बदलाव, बीती रात से घने कोहरे का पहराकवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ व सम्मानऊँट उत्सव में एस डी नागल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बैंक की सेवाओं को पर्यटकों ने सराहाऊंट उत्सव में महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा, श्रवण व संजू ने जीता ढोला-मरवण का खिताब, देखें फ़ोटोदेश : विदेश, खास खबर Headlines न्यूज़ इंडिया नए वायरस के 14 केसआज हल्की बारिश, कल से मौसम शुष्क, विभाग ने कही ये बातऊंट उत्सव : गायक प्रकाश माली के गीतों और भजनों पर झूमा बीकानेर, सर्द हवाओं में भी दर्शकों में उत्साहभारत तिब्बत सहयोग मंच की बीकानेर कार्यकारिणी
IMG 20231123 090506 9 बीकानेर में 40 लाख की अवैध शराब जब्त, नववर्ष के लिए सप्लाई थी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। नववर्ष से पहले पुलिस ने नशे की अवैध बिक्री सप्लाई पर शिंकजा कस लिया है। बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की। यह कार्रवाई महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान अवैध शराब की 570 पेटियां बरामद कीं। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक हनुमान पुत्र हरिंगाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में बीकानेर लूणकरणसर वृत्त अधिकारी नरेंद्र पूनिया ने जानकारी दी कि जब्त शराब को नववर्ष के दौरान गुजरात में खपाने की योजना थी। यह शराब अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। महाजन पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शराब तस्करी के इस नेटवर्क में और शामिल नेटवर्क के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


Share This News