ताजा खबरे
साहित्य अकादेमी द्वारा दलित चेतना कार्यक्रम आयोजितऊँटनी का दूध अमृत तुल्य, ऊँटपालकों को मिले उचित मूल्य: राज्‍यपाल ने उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का किया अवलोकनबागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर पहुंचेखाजूवाला विधायक ने मुख्यमंत्री से नगर निगम सीमा विस्तार से जुड़े विषय पर की चर्चा2  ई-मित्र केन्द्र 15 दिनों के लिए निलंबित, आकस्मिक निरीक्षण, पांच-पांच हजार रुपए का जुर्मानानोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायल
IMG 20240219 102604 1 नहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर - अधीक्षण अभियंता जलदाय Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। *22 मार्च से अब तक 439 अवैध पानी कनेक्शन हटाए। 24 घंटे चल रहा है विभाग का कंट्रोल रूम नंबर 0151-2226454,आमजन पानी से संबंधित समस्या दूरभाष नम्बर 0151-2226454 पर करवा सकते हैं दर्ज।

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान पेयजल कटौती के मद्देनजर जल संकट से निपटने को लेकर अवैध पानी कनेक्शन हटाने का अभियान 22 मार्च से चला रखा है। विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री खेमचंद सिंगारिया ने बताया कि अभियान के अंतर्गत अब तक 439 अवैध पानी कनेक्शन हटाए जा चुके हैं। अभियान के अंतर्गत सभी सहायक अभियंता अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से अवैध जल संबंधों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहे हैं।

श्री सिंगारिया ने बताया कि विभागीय निर्देशों की अनुपालना में अवैध जल संबंध पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिसके अंतर्गत विभागीय संपत्ति को नुकसान के साथ साथ जल चोरी की मात्रा के आंकलन अनुसार जुर्माना भी आरोपित किया जाएगा।

श्री सिंगारिया ने बताया कि जल का अपव्यय रोकने तथा पेयजल से संबंधित समस्या के निदान हेतु विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे लगातार कार्य कर रहा है जिसका दूरभाष नम्बर 0151-2226454 है। आमजन पानी से संबंधित समस्या इस दूरभाष नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं। यदि लीकेज की समस्या कहीं है तो आमजन विभाग को तुरंत अवगत कराएं। विभाग द्वारा समय रहते इसे दुरूस्त कर व्यर्थ बह रहे पानी को रोककर जल बचत की जाएगी।

प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान पेयजल कटौती के मद्देनजर श्री सिंगारिया ने आमजन से पुन:अपील की है कि पानी की बचत और जल संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। आमजन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर और अपनी आदतों में बदलाव करके जल संरक्षण कर सकता है।

टपकता नल एक दिन में 80 लीटर जल बर्बाद कर देता है

श्री सिंगारिया ने बताया कि अपने घरों में टपकते हुए नल को ठीक करवाएं क्योंकि एक टपकता नल दिन भर में करीब अस्सी लीटर पानी बर्बाद कर देता है। नहाते वक्त शॉवर के बजाय बाल्टी में पानी भरकर नहाएं। ऐसा करके प्रतिदिन एक परिवार तकरीबन सौ लीटर पानी की बचत कर सकता है। शौचालयों में भी पानी का प्रयोग मितव्ययिता से करें।

अनावश्यक पानी का छिड़काव ना करें
उन्होंने बताया कि यह आमतौर पर देखा गया है कि लोग गर्मी में अपनी छतों और घर के बाहर अनावश्यक पानी छिड़काव करते हैं, ऐसा नहीं करके हम प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी की बचत कर सकते हैं। इसी तरह सार्वजनिक पानी स्टैंड का भी उचित प्रयोग करें और वहां बहता पानी न छोड़कर अपने नागरिक दायित्व निभाते हुए बहते जल का नल तुरंत बंद कर दें।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के लोग वैसे भी जल के प्रति संवेदनशील हैं और अपने जीवन में जल के महत्व को समझते हैं लिहाजा जिले का आमजन पानी के प्रति सजग रहकर नहरबंदी के दौरान विभाग का सहयोग करे।


Share This News