Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक मानव की खोपड़ी मिलने से सनसनी मच गई है।
घड़सीसर पुलिया के पास खंडरनुमा मकान में एक खोपड़ी होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद कर जांच पड़ताल शुरू की है। आशंका जताई जा रही है कि किसी गुमशुदा युवक की यह खोपड़ी हो सकती है। जो सात मई से गायब बताया जा रहा है।
इसकी पुष्टि डीएनए जांच और अन्य फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।घटना स्थल पर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया है,जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना,आत्महत्या या हत्या का मामला है। फिलहाल शव के अन्य हिस्सों की तलाश भी की जा रही है
दो पटरियों के बीच के इलाके में एक खंडहरनुमा मकान है। जिसके एक कमरे में 5-6 ब्लॉक पर एक खोपड़ी रखी मिली है। खोपड़ी में हड्डियों के सिवा कुछ शेष नहीं है। यह पहचान योग्य नहीं है। काफी पुरानी लग रही है। रेलवे ट्रेक के दूसरी तरफ शरीर के कुछ हिस्से, दांत आदि मिले हैं। मृतक का धड़ नहीं मिला। मोटे से कपड़े व जूते मिले हैं। यहां एक दीवार पर लिखा है,भूत कोटड़ी में आपका स्वागत है। मैं ट्रेन से कटकर मरा हूं। पुलिस के अनुसार 7 मई को पोला नाम का हिस्ट्रीशीटर गुम हुआ था। यह शव उसका हो सकता है। पोला के परिजनों को भी बुलाया गया है, लेकिन वह भी पहचान नहीं कर पा रहे। हालांकि जूते कुछ इशारा कर रहे हैं। फिलहाल मृतक की खोपड़ी व अन्य अवशेषों को मोर्चरी रूम में रखवाया गया था। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है। पड़ताल के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि आखिर यह खोपड़ी किसकी है। फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि यह किसकी है।