Thar पोस्ट। एक पूर्व गूगल इंजीनियर ने यह दावा कर सभी को चोंका दिया कि इंसान 7 साल में अमर हो जाएगा। इंजीनियर Ray Kurzweil ने ये चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि इंसान अगले 7 साल में ही इम्मोर्टल यानी अमर हो जाएगा।1999 में कम्प्यूटर साइंटिस्ट और पूर्व गूगल इंजीनियर को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी मिला था. साइंटिस्ट की पूर्व में की गई कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं. साल 2005 में उन्होंने एक किताब The Singularity Is Near लिखी थी. इस किताब से जुड़ी कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।साल 2017 में Kurzweil ने Futurism को बताया था, ‘साल 2029 वो तारीख है, जब AI एक वैलिड टेस्टिंग पास कर लेगा और इंसानों के बराबर की इंटेलिजेंस को हासिल कर लेगा. मैं 2045 को Singularity के लिए तय कर रहा हूं, जब हम अपनी इंटेलिजेंस को अपनी बनाई हुई इंटेलिजेंस से मर्ज करके कई अरब गुना बढ़ा लेंगे.’Kurzweil ने इसमें नैनोटेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स पर भी बात की है. उनका मानना है कि इन दोनों की मदद से एज-रिवर्सिंग नैनोबॉट्स का जन्म होगा. ये छोटे बॉट्स इंसानों के शरीर के डैमेज होते सेल्स और टिशू को लगातार फिक्स करते रहेंगे. उम्र बढ़ने के साथ हमारे सेल्स और टिशू कमजोर पड़ने लगते हैं, लेकिन नैनोबॉट्स की मदद से इन्हें ठीक किया जा सकेगा. इससे इंसान गंभीर बीमारियों से लड़ सकेगा. साल 1990 में Kurzweil ने प्रेडिक्ट किया था कि दुनिया का बेस्ट चेस प्लेयर साल 2000 तक कम्प्यूटर से हार जाएग. उनका प्रेडिक्शन 1997 में ही सच हो गया, जब डीप ब्लू ने Gary Kasparov को हराया।