ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM बीकानेर के इस हुक्काबार में हुक्का पीती मिली लडकियां! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर भी अब सांझ ढलते ही वो सबकुछ होने लगा है जिसके लिए महानगर बदनाम थे। बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए कॉलोनी के मूर्ति सर्किल पर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार में दबिश देकर संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत केस दर्ज किया। सीआई रानीदान चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान मूर्ति सर्किल के दुबई दरबार रेस्टोरेंट में तलाशी ली
ल गई तो मौके के पर कई युवक युवतियाँ हुक्का पी रहे थे, पुलिस की कार्यवाही से उनमें अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से धूम्रपान की सामग्री जब्त कर रेस्टारेट के संचालक ट्रांसपोर्ट गली निवासी गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद ईशाक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर ली। सीआई ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों के
खिलाफ कार्यवाही की मुहिम जारी
रहेगी।


Share This News