ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20220726 123123 2 हनीट्रेप मामले का पर्दाफाश, नगर पालिका चेयरमैन का मामला, सभी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

honey trapped case हनीट्रेप मामले का पर्दाफाश, नगर पालिका चेयरमैन का मामला, सभी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट, सवाईमाधोपुर। राजस्थान में पुलिस ने तड़ित कार्रवाई करते हुए एक हनीट्रैप के मामले का पर्दाफाश कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने खिरनी नगर पालिका चेयरमैन हनीट्रेप मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महज 48 घंटे में हनीट्रेप गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी अभय पुत्र विक्रम निवासी कैमरी, प्रमेन्द्र पुत्र हीरालाल निवासी बाड़ोलास, मुनेश पुत्र शंभु निवासी माणौली, उदय सिंह पुत्र रामरतन निवासी माणौली, सुनीता पत्नी ओमप्रकाश निवासी गंभीरा हाल निवासी खैरदा को गिरफ्तार किया है।

इस थाने की रिपोर्ट के अनुसार

घटना को लेकर रूपसिंह डोई ने 29 अप्रेल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में हनीट्रैप खिरनी चेयरमैन रूपसिंह सिंह डोई ने बताया कि एक महिला ने उनके मोबाइल पर सोमवार रात 9 बजे फोन कर मिलने के लिए बुलाया और धमकी दी कि तुम्हारा अश्लील क्लीप बना ली। अगर तुम नहीं आए तो क्लीप वायरल कर तुम्हारा राजनीति करियर खत्म कर देंगे। इसके बाद वह कार से महिला से मिलने पहुंचे। महिला ने लगभग चार घंटे तक डोई को फोन पर उलझाए रखा और यहां-वहां भटकाते रही। इसके बाद लगभग एक बजे बम्बोरी चौराहा स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास एक मकान में मिलने के लिए बुलाया।

एक करोड़ रुपए की मांग की

महिला के हनीट्रेप का शिकार होने के बाद कमरे में पहुंचे चेयरमैन का वहां पहले से मौजूद महिला के साथियों ने महिला व चेयरमैन का वीडियो बनाया। इसके बाद उसका अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने चेयरमैन की जेब से 23 हजार रुपए व एक सोने की चेन भी छीन ली और एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की। अचानक हुए घटनाक्रम से चेयरमैन घबरा गए और रुपए के इंतजाम के लिए दो जगह फोन किया।

इसके बाद आरोपी चेयरमैन को सूनसान जगह पर ले गए। इस दौरान डोई ने वहां मौजूद एक अपने समाज के व्यक्ति को अपने विश्वास में लिया और मौके की लोकेशन परिजनों को भेज दी। खिरनी चेयरमैन के किडनैप की लोकेशन मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। लोगों को वहां देख डोई के अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग छूटे। इसके बाद खिरनी चेयरमैन कोतवाली थाने पहुंचे तथा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।


Share This News