


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। S.P पुरोहित को श्रद्धांजलि। राजस्थान के प्रथम कृषि विशविद्यालय के संस्थापको में से एक कर्मयोगी डा. S . P पुरोहित की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर तेल चित्र पर पुष्पोजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित कर आज उन्हे याद किया गया।
आज प्रातः बीकानेर ‘ नागौर ‘ खाजूवाला ‘ लूणकरणसर ‘ सादूल शहर ‘ उदयपुर ‘ खमनोर हल्दिघाटी ‘ भीलवाडा ‘ श्रीगंगानगर ‘ हनुमान गढ ‘ भरतपुर ‘ घोलपुर ‘ राजस्थान के अनेक शहरो व गाँवो मे श्रद्धाजलि अर्पित की गई।बीकानेर के अनेको गाँवो मे वृक्षारोपण व अनाथालयो मे भोजन ‘ गोचर भूमि में चारा पानी कि व्यवस्था की गई व कई लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की। मन्दिरों में कीर्तन पाठ करवाये गये। इस अवसर पर परिवारजन पुत्र यशेन्द्र पुरोहित महेन्द्र पुरोहित इजीनियर हिमांशु पुरोहित एडवोकेट राजकुमारी पुरोहित विद्यावती पुरोहित सुरभी पुरोहित चिरांग पुरोहित इंजीनियर कृतिका पुरोहित डा. हिमानी पुरोहित उपस्थित थे ।



