ताजा खबरे
बीकानेरी होली : देर रात तक चली रम्मत, व्यासों की पारंपरिक गेर, हर्ष-व्यास पानी खेल मंगलवार कोसादुलगंज में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोधलक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा-सम्मान डॉ. सैनी, जांगिड़ एवं हर्ष को अर्पितकार्रवाई : आधा दर्जन मिठाइयों के नमूने लिएजय बापू जय संविधान के तर्ज पर चलेगी कांग्रेस, निष्क्रिय अब नहीं चलेगा – चिरंजीवपत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह, अनेक पत्रकारों का सम्मानहोली की रंगत में दिखे बीकाजी ग्रुप के निर्देशक फन्ना बाबूत्यौहारों के दौरान बरकरार रहे बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति : जिला कलेक्टरहुक्काबार पर कार्रवाई : 10 हुक्के, शराब की बोतलें बरामदआवारा कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला
IMG 20250310 195613 पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह, अनेक पत्रकारों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250310 1207054798288336539324984 पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह, अनेक पत्रकारों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250310 wa0052692421567156544766 पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह, अनेक पत्रकारों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Award ceremony of Journalists

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह सोमवार को हरि हेरिटेज में आयोजित किया गया। इस मौके पर पत्रकारिता में विशिष्ट सेवाओं के लिये जितेंद्र व्यास, शुभकरण पारीक, बलजीत गिल, पुखराज जोशी, अरविंद पारीक सहित अनेक पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सरजूदास जी महाराज ने कहा कि कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बीकानेर में पत्रकारिता की परंपरा को पूरे देश के लिए मिसाल बताया। पत्रकार ही समाज का सजग प्रहरी है जिसकी भूमिका का निर्वाह करना आज बड़ी चुनौती है। मीडिया में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। मीडिया में युवा अपनी जिम्मेदारी सिर्फ नौकरी तक सीमित न रखकर सकारात्मक भूमिका में पत्रकारिता करें, तो बदलाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ छायाकार अजीज भुट्टा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन पत्रकारों को एक मंच प्रदान करने में सहायक सिद्व होते है। उन्होंने निरन्तर ऐसे आयोजनों की जरू रत बताया। संचालन करते हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने कार्यक्रम की महता पर विचार रखे। इस दौरान स्नेहभोज का आयोजन हुआ।

कलाकारों ने बांधा समां
स्नेह मिलन समारोह के दौरान युवा गायक मार्केण्डय रंगा ने राजस्थानी गीत, फ ाग गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कलाकार ने ‘केसरिया बालम, होरी खेलत संत सुजान सरीखे गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्द कर दिया। तबला संगत अशोक बिस्सा और मंजीरों पर अशोक शर्मा ने संगत की। वहीं राहुल जोशी, मुकेश पुरोहित ने भी राजस्थानी,फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देक र सभी का मनमोहा।

इनका किया गया सम्मान
समारोह के दौरान वरिष्ठ व युवा पत्रकारों का सम्मान किया गया। इनमें पुखराज जोशी, शुभकरण पारीक, प्रमोद आचार्य, रवि विश्नोई, वीरेन्द्र नारायण पुरोहित, परिमल हर्ष, उमाशंकर व्यास, अरविन्द पारीक, नासिर जैदी, बलजीत गिल, धीरज जोशी, के के सिंह, बच्छराज भूरा, जितेन्द्र व्यास, त्रिभुवन
रंगा, गुलाम रसूल,अलंकार गोस्वामी, अश्वनी श्रीमाली, आशाराम शर्मा, दुर्गेश पा ंचू, कपिला स्वामी, शिव स्वामी, सुरेन्द्र तिवाड़ी,श्याम ओझा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर केशव मेहरा का विशेष सम्मान किया गया।

इनकी रही भागीदारी
कार्यक्रम में मोहन थानवी, रमजान मुगल, विमल छंगाणी, रमेश बिस्सा, राजेश ओझा, बाबूसिंह कच्छावा, मो अली पठान, रवि पुगलिया, नौशाद अली,पवन भोजक, राजेश छ ंगाणी, उमाशंकर आचार्य, महेन्द्र मेहरा, जेठमल छाजेड़, दिनेश जोशी, रितेश मिश्रा,आर सी सिरोही, विवेक आहुजा, के कुमार आहुजा, नरेश मारू, निखिल स्वामी, अजीम भुट्टा, घनश्याम स्वामी, पूजा मोहता, अनिल रावत, आर जे रोहित, मुकेश रामावत, ताराचंद गहलोत, आनंद जोशी, के सी चारण, जीतू बीकानेरी, कौशलेश गोस्वामी, महेश भादाणी, राजू छंगाणी, उमेश मोदी, विजय कपूर, विनोद जोशी, मोहन कड़ेला, ब्रजेश पारीक, अशोक प्रेमी, गोरधन सोनी, दाउ कल्ला, मुकुंद खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।


Share This News