ताजा खबरे
बीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया
IMG 20210327 WA0194 1 ऊर्जा मंत्री की होली व धुलण्डी पर शुभकामनाएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेशवासियों को होली और धुलण्डी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. कल्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंगों का पर्व होली ईश्वर की कृपा से संचित आध्यात्मिक शक्ति की विध्वंसात्मक और नकारात्मक प्रवृतियों पर जीत का प्रतीक है। रंगों का यह उत्सव हमें आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ मनमुटाव एवं भेदभावों को भुलाकर नित नई खुशियां मनाने और बांटने की सीख देता है।जलदाय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना ने फिर अपने पांव पसारे है, ऐसे में सब सर्तकता और सजगता के साथ होली और धुलण्डी मनाएं। उन्होंने अपील की है कि इस त्यौहार पर सभी कोरोना के बारे में सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री की शब-ए-बारात पर दिली मुबारकबाद
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेशवासियों को शब-ए-बारात (29 मार्च 2021) के मुकद्दस मौके पर दिली मुबारकबाद दी हैं। 
डॉ. कल्ला ने अपने संदेश में कहा कि इस्लाम धर्म के अनुसार शब-ए-बारात साल में आने वाली चार पवित्र रात्रियों में से एक है। इस रात को हमारे अकलियत के भाई-बहिन खुदा की विषेष इबादत करते हैं। साथ ही दीन दुखियों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाते हुए खुशी का इजहार करते हैं।
जलदाय मंत्री ने कहा कि पिछले करीब एक साल से हमने सब्र और जिम्मेदारी निभाते हुए अपने त्यौहारों को मनाया है। गत दिनों में कोरोना की चुनौती ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ाई है। ऐसे में मुस्लिम भाई कोरोना के बारे में सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए इस पर्व पर खुशियां साझा करें।


Share This News