ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 139 होली की रंगत : जमना दास कल्ला की रम्मत 25 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। जमनादास कल्ला की स्वांग मैरी रम्मत 25 मार्च की रात व 26 मार्च की सुबह किकाणी व्यासो के चौक मे होगी । रम्मत के युवा कलाकार दिनेश ओझा ने बताया कि रम्मत के उस्ताद पं कपिल देव ओझा व रम्मत के वरिष्ठ कलाकार एड मदन गोपाल व्यास के नेतृत्व मे बसंत पंचमी से चल रहा रियाज पूरा हो गया है जिसका बड़ा गावना 23 मार्च को चौथाणी ओझा चौक मे हुआ । 25 मार्च की रात को होने वाली रम्मत की शुरुआत माँ लटियाल के पदार्पण से होगी , फिर 26 की सुबह रम्मत कवि जम्मू उस्ताद द्वारा रचित ख्याल चौमासा का कलाकारो द्वारा मंचन किया जायेगा और राधा कृष्ण को होली खेलायी जायेगी । रम्मत के कलाकार श्यामसुन्दर ओझा, रामकिशन व्यास,शत्रुघ्न ओझा,सूर्यप्रकाश ओझा,,मुकेश कल्ला,प्रेमनारायण चूरा, परमेश्वर व्यास,जुगल,शंकर,रवि,शानू, राहुल,राजा,विनोद,भानू,मयूर नगाड़ावादक जगदीश उर्फ बन्टी व कान्हाअपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।


Share This News