ताजा खबरे
IMG 20210322 WA0095 महाफागोत्सव: भक्तों ने फूलों से राधाकृष्ण संग खेली होली Bikaner Local News Portal धर्म, पर्यटन
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर के ऐतिहासिक राज रतन बिहारी पार्क में स्थित श्री राज रतन बिहारी मंदिर में जगद्गुरु पंचम पीठाधीश्वर श्री वल्लभाचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। अर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया ठाकुर राधा कृष्ण के साथ भक्तों  ने फागउत्सव मनाया गया।  फाग उत्सव कार्यक्रम हमेशा की तरह इस बार भी मंदिर के पुजारी कृष्ण मुरारी मुखिया जी द्वारा किया गया।कमल कसेरा ने बताया राधा कृष्ण की झांकी एवं सुदामा चरित्र राजकुमार भाटिया द्वारा बड़ी मनमोहक एवं अति सुंदर  प्रस्तुति दी गई, आयोजन में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु शामिल हुए मंदिर परिसर फाग गीत और धमाल से गूंजता रहा बाबूलाल उपाध्याय ने भजनों की प्रस्तुतियां दी । इस कार्यक्रम मे मानवेंद्र राजपुरोहित, कोमल, आकांक्षा, सुनील मोदी,  पिंकी जोशी, सत्यनारायण सारस्वत, रेशमा वर्मा, चंद्र प्रकाश भाटिया एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए।


Share This News