ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
IMG 20210321 WA0208 होली की रंगत : हंस चढ़ी माँ आयी भवानी रे- सहाय करे सब देश री' नागणेचीजी मंदिर में इत्र गुलाल से होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

रियासतकालीन परमपरा के अनुसार शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने कुल देवी नागणेची को खिलाई इत्र गुलाल से होली, भजनों के साथ माता से होली की आज्ञा लेकर आज से होलका का आगाज, होली की पहली गेवर निकली।कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज हर साल होने वाले सामूहिक प्रसादी का आयोजन समाज ने सर्वसम्मति से नही किया।

Thar पोस्ट। बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण द्वारा आज माता रानी नागणेचीजी प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति कर माता को इत्र और गुलाल से होली खेलाकर बीकानेर में होली का आगाज किया। रियासतकालीन परंपरा के अनुरूप आज खेलनी सप्तमी को माता के चरणों मे धोक लगाकर अबीर गुलाल लगाकर माता से होली की आज्ञा ली जाती है और आज से होलिका दहन तक होलकास्टक प्रामरभ हो जाते है।आज माता का विशेष श्रृंगार किया गया और शाम से ही शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के लोग मंदिर परिसर में इकट्ठे होने चालू हुए मंदिर प्रांगण में ।हंस चढ़ी माँ आयी भवानी रे- सहाय करे सब देश री, पन्नो रे म्हारी जोड़ रों रे बीकोणे रे बासी रे, जयपुर रे बाजार में पड़ियो प्रेमजी बोर, और जोधाने सु निम्बूडो मंगाए ,प्रेमरस री मेंहदी राचड़ली आदि भजनों की प्रस्तुति   गाते हुए माता को होली खेलाकार आशीर्वाद लिया
शाकद्वीपीय भाईबन्धु ट्रस्ट के मंत्री नितिन वत्सस ने बताया कि आज मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति देने वालो में शुशील सेवग, मरुणायक मंडल के अजय कुमार देराश्री, पुरषोत्तम सेवक, विष्णु सेवग, मेघसा जोशी, बल्लू रघु जोशी, महेश गजानी,अरुण सेवग, अरविंद सेवग,मनमोहन शर्मा सहित मंडली ने माता को रिझाया, वही नगाड़ो पर अशोक शर्मा, और रामजी सेवग ने संगत की।आरती के बाद शाकद्वीपीय समाज के लोग होली के पहली गेवर लेकर  रवाना हुए जो गोगागेट से बागड़ी मोहहला, भुजिया बाजार, चाय पट्टी, बेदो के चौक से मरुणायक चोक से सेवगो के चौक में पहुंची।

  गेवर में “ओ लाल केशा”, पापड़ली, भैरू भलो रे भलो की  गीतों के साथ आज से बीकानेर में होलका का आगाज किया।नितिन वत्सस


Share This News