ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20210318 WA0114 होली की रंगत : मरुनायक चौक में हुआ थम्ब पूजन, फागणियां फुटबॉल’ मैच 25 मार्च को Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर।मरू नायक चौक में आज थंब पूजन का कार्यक्रम भगवान गणेश जी, माता जगदंबा मां मरूनायक नायक भगवान का पूजन मंदिर ट्रस्ट एवं मोहल्ला वासियों की तरफ से बहुत ही आनंद एवं प्रेम रस से सरोवर पूजन किया । थंब पर विराजमान देवी देवताओं का पूजन किया। थंब पर भगवान गणेश जी माता होलका, मरूनायक मां जगदंबा विराजमान थे भगवान से प्रार्थना की होली का त्योहार पूरे भारत में सुख शांति से मनाया जाए इस बार भगवान मरूनायक से करोना रूपी राक्षस जो चीन से पूरे देश में फैला है भगवान से प्रार्थना की है इस महामारी से मानव जाति की रक्षा करो थंब पूजन
श्री मरूनायक ट्रस्ट के तत्वाधान में यह कार्यक्रम हुआ। आज थंब पूजन मे ट्रस्टी घनश्याम लखाणी बालमुकुंद करनाणी गोपाल कृष्ण मोहता बाबू बिहानी अशोक जोशी,रघु पहलवान पप्पू जोशी,गोपा महाराज पंडित जी
श्री देवराज जी जोशी अनिल करनाणी श्रीलाल जोशी, बबला महाराज राजू जोशी फूनसा होंडा महाराजबाला महाराज जाटा महाराज सभी चौक के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ट्रस्टी घनश्याम लखानी का विशेष सहयोग रहा।

फागणियां फुटबॉल’’ मैच 25 मार्च को आयोजित किया जाऐगा।आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणियां फुटबाल आयोजन समिति की मीटिंग आज अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें फागणियां फुटबॉल मैच 25 मार्च 2021 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपालकृष्ण हर्ष, अशोक आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, आनन्द जोशी, अनिल आचार्य कैलाश आचार्य, किशन छंगाणी, इन्दू जोशी, बृजरतन पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

 आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि 25 मार्च 2021 को दोपहर 4.30 बजे धरणीधर खेल मैदान में ’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विचित्र वेशभूषा पहन कर स्वांग बने महिलाओं तथा पुरूषों की टीमों के बीच में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा।

पुष्करणा महिला मंडल, अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन और प्रेरणा फाउंडेशन*के संयुक्त तत्वाधान में फाग उत्सव धमाल व होली स्नेह मिलन का आयोजन होगा 19 को। ठाकुर जी के संग फूलो की होली । 1 फाग गीत
2 बच्चो को राधा कृष्ण के स्वरूप
3 चंग की धमाल पर अपने बच्चो को राधा कृष्ण के स्वरूप में लाए । 19 मार्च 2021 शुक्र वार
स्थान बारह महादेव मंदिर परिसर, हनुमान हत्था,सूरसागर,करनी माता मंदिर के पीछे। समय 4 :00 से 7: 00 तक


Share This News