ताजा खबरे
होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीताबीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंगविधायक श्री जेठानंद व्यास ने किया पोस्टर का विमोचनजिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने चंग पर लगाई थाप, पुष्पों की होली खेल दी बधाईरेलवे श्रमिकों के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है केंद्र सरकार: श्री मेघवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्तीखास खबर : एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजहोली पर हल्की गर्मी का रहेगा असर, सर्दी का सीजन अंतिम चरण मेंबीकानेर : हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाशजिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली
IMG 20250309 WA0038 बीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंग Bikaner Local News Portal देश
Share This News

img 20250309 wa00383657654510791345756 बीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंग Bikaner Local News Portal देश
img 20250309 wa00416879581192724663183 बीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंग Bikaner Local News Portal देश

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पीएम नरेंद्र मोदी, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, राष्ट्रपति मुर्मू ,प्रेमानंद जी महाराज तथा छावा ने फुटबॉल खेलकर बीकानेर का दिल जीता। धरणीधर मैदान में आयोजित फागणिया फुटबॉल मैच में
आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, शिवाजी महाराज, छावा ,प्रेमदास जी महाराज,रणवीर कपूर रोहित शर्मा आदि हस्तियों ने फुटबॉल खेल कर दम खम दिखाया।

हज़ारों लोगों ने बीकानेर में आयोजित इस मैच उपस्थित होकर इस मैच को रोमांचक बना दिया ।इस मैच में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी मैच का आनंद लिया ।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में स्वांग बनी महिलाओं की टीम ने पुरुष बने स्वांग की टीम जो नृसिंह जी के नेतृत्व में थी उसे 3-1 गोल से हराकर विजय प्राप्त की ।

मैच में दर्शकों की बेहद मांग के बीच गोदी ले,- गोदी ले के नारों के बीच नरेंद्र मोदी ने मेंलोनी को गोदी लिया तो हजारों दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया वही भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए तांत्रिकों ने झाड़ा लगाया।

अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मैच में मुख्य अतिथि बीकानेर विधायक श्री जेठानंद व्यास भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अरविंद भट्ट बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास किशन चौधरी सहित हज़ारों लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की ।

आयोजन समिति की ओर से दोनों टीमों के स्वांग बनकर खेलने आए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप टेस्ला कार प्रदान की गई ।
मैच में कन्हैया लाल रंगा,सीताराम कच्छावा ,गोपालकृष्ण हर्ष,, दुर्गा शंकर आचार्य, जुगल किशोर जोशी, पार्षद किशोर आचार्य, मालचंद सुथार ,दिलीप बिस्सा,सत्यनारायण व्यास, अजय कच्छावा ने आगंतुकों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आंखों देखा हाल वरिष्ठ उदघोषक रविंद्र हर्ष तथा ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। कार्यक्रम में निम्न ने स्वांग बनकर मैच को सफल बनाने में सहयोग किया:-

कन्हैया लाल रंगा- मारवाड़ी मिनख
गोपाल कृष्ण हर्ष -नृसिंह जी,रेफरी
बलदेव भादाणी-नरेंद्र मोदी
दिलीप बिस्सा द्रौपदी मुर्मू
रामकुमार रंगा- वसुंधरा राजे
विनोद महात्मा -चार्ली चैपलिन
दिशा-काली माताजी
गोपाल जोशी- रेखा गुप्ता
शिवरतन रंगा-ज़बर जाटनी
मुदित मारू- इटली की प्रधानमंत्री मेंलोनी
धनंजय रंगा-पुष्पा
परख रंगा-रामदेव जी
रामेश्वर लाल मारू -शिवाजी
कैशव बोहरा-क्रिमिनल फेम रणवीर
श्याम किराडू -छावा
नवीन बिस्सा प्रेमानंद जी महाराज
हर्षवर्धन -मिस इंडिया
सौरभ -बनी ठनी,
सत्यनारायण व्यास- तांत्रिक बाबा
योगेश भादाणी-रोहित शर्मा
माधव आचार्य -जादू कोई मिल गया
यशराज -एनिमल रणबीर कपूर
एस कुमार- मलिंगा
उज्जवल आचार्य दीपिका पादुकोण
मनन- करिश्मा कपूर
जय पुरोहित -भूत
ठाकुर -सपना चौधरी
मयंक आचार्य -विदेशी मैम
राजवीर जोशी,मनीष सिंह-तांत्रिक बाबा
रचित जोशी -फ्रंट मेन
राजवीर सिंह -इंडिया
सवाई सिंह- न्यूजीलैंड
युवराज व्यास, नंदू सिंह- राजस्थानी
शशांक व्यास कमांडो
योगेंद्र पुरोहित -मलिंगा
गोपाल पुरोहित- जैकलीन
महेश ओजा -बींद
आकाश ओझा -बिंदनी

राधे आचार्य,यश मारू,पारस मारू,उज्जवल ,सवाई आचार्या,कृष्ण—-कट्टा गैंग मेम्बर।


Share This News