ताजा खबरे
राजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगी
IMG 20240322 231557 scaled फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंग, पीएम मोदी सहित नामचीन हस्तियों का मिला संग, ममता बोली 'खेला होबे' Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर में आज फ़ागणिया फुटबॉल में खूब रंग जमा। अरविंद केजरीवाल तथा भगवंत मान ने थामा नरेंद्र मोदी के सानिध्य में बीजेपी का दामन , ममता बोली ” खेला होबे”। धरणीधर मैदान में आयोजित फागणिया फुटबॉल मैच में आज भगवान श्री राम जी, भगवान श्री राधा-कृष्ण,भगवान श्री हनुमान जी, भगवान श्री शिव जी केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, भगवंत मान, भूतो, मिस इंडिया तथा पुतिन ने फुटबॉल खेल कर दम खम दिखाया तथा हज़ारों लोगों ने बीकानेर में आयोजित इस मैच को रोमांचक बना दिया ।इस मैच में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी मैच का आनंद लिया ।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में स्वांग बनी महिलाओं की टीम ने पुरुष बने स्वांग की टीम जो महादेव के नेतृत्व में थी उसे 4-2 गोल से हराकर विजय प्राप्त की । अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मैच में बीकानेर विधायक श्री जेठानंद व्यास सहित लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की तथा दोनों टीमों के स्वांग बनकर खेलने आए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप खिलौना कार प्रदान की ।
कन्हैया लाल रंगा,सीताराम कच्छावा , गोपालकृष्ण हर्ष, श्री रतन तंबोली, अशोक सोनी , दुर्गा शंकर आचार्य, किशोर जोशी कपिल देव हर्ष मालचंद सुथार ,दिलीप बिस्सा, सत्यनारायण व्यास ने आगंतुकों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन एवं आंखों देखा हाल वरिष्ठ उदघोषक रविंद्र हर्ष तथा ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। कार्यक्रम में निम्न ने स्वांग बनकर मैच को सफल बनाने में सहयोग किया:-

कन्हैयालाल रंगा,-हनुमानजी,सीताराम कच्छावा -अरविंद केजरीवाल, राम रतन रंगा-वसुंधरा राजे, दिलीप बिस्सा-ममता बनर्जी, बलदेव भादाणी-नरेंद्र मोदी-अशोक सोनी -भगवंत मान, शिव कुमार रंगा-भगवान श्री कृष्णा, सिद्धांत -राधा, श्री रतन तंबोली – पुतिन, धनंजय रंगा -भगवान श्री राम, रूपेश कुमार -हनुमान जी, श्याम किराडू -केजीएफ ,ओमजोशी -छोटा पंडित, किशन बिस्सा- तांत्रिक, विनोद महात्मा- चार्ली चैपलिन ,अनिल सोनी -बिल गेट्स, माधव आचार्य -डायन बीकानेरी, आनंद पुरोहित शेख मानक लाल किराडू -बेटी बचाओ, चिराग व्यास -विष्णु रूप दूल्हा, योगेंद्र पुरोहित -मलिंगा शशांक व्यास- ब्लैक मैन, हर्षवर्धन ओझा -मिस इंडिया गुनगुन रंग आदि शिवा बटुक खान बाबा धीरज हिताची उचिया यश जोशी -मिस इंडिया ,अजय स्वामी -जोकर मुकेश शर्मा 3 इन 1, लोचन सोनी लुलु एजेंट,महेश- भूत के रूप में फुटबॉल खेलते नजर आए ।


Share This News