ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 9 पुलिस की होली आज, राजस्थान में खास तैयारी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में पुलिस महकमा आज होली खेलेगा। इसकी व्यापक तैयारी की गई है। राजस्थान के सभी थानों और लाइनों में आज पुलिस कर्मी रंगोत्सव मनाएंगे। इसमें सभी अधिकारी वर्ग से लेकर कार्मिक रंगोत्सव मनाएंगे। पुलिस लाइन में होली के लिए आयोजित प्रोग्राम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के डीजीपी यूआर साहू समेत सभी बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।

img 20250315 0953284498952557308082716 पुलिस की होली आज, राजस्थान में खास तैयारी Bikaner Local News Portal राजस्थान

हालांकि वेतन विसंगति और डीपीसी की मांग को लेकर निचले पद के पुलिसकर्मियों में कुछ रोष भी है। इसी वजह से पुलिस लाइन में मनाई जाने वाली होली में कर्मियों के पहुंचने को लेकर असामंजस्य है। पुलिस थानों में तैयारी हो रही है।


Share This News