


Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में पुलिस महकमा आज होली खेलेगा। इसकी व्यापक तैयारी की गई है। राजस्थान के सभी थानों और लाइनों में आज पुलिस कर्मी रंगोत्सव मनाएंगे। इसमें सभी अधिकारी वर्ग से लेकर कार्मिक रंगोत्सव मनाएंगे। पुलिस लाइन में होली के लिए आयोजित प्रोग्राम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के डीजीपी यूआर साहू समेत सभी बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।





हालांकि वेतन विसंगति और डीपीसी की मांग को लेकर निचले पद के पुलिसकर्मियों में कुछ रोष भी है। इसी वजह से पुलिस लाइन में मनाई जाने वाली होली में कर्मियों के पहुंचने को लेकर असामंजस्य है। पुलिस थानों में तैयारी हो रही है।