ताजा खबरे
श्री गौर पूर्णिमा (भगवान चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस) पुष्प होली उत्सव 14 कोजेएनवी में फागोत्सव मनायाबीकानेर: सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनेगा, मुख्यमंत्री ने दी सौगातेंविधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूज
IMG 20250312 WA0030 ब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250312 wa00228762124392288585228 ब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250312 wa00271937807003556555636 ब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जयपुर रोड स्थित ब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के ‌साथ मनाया फागोत्सव । स्कूल की प्रधानाचार्य ‌पूनम राठौर ने बच्चों को फूलों की होली और गुलाब की होली खिलाई तथा कहा कि आप पक्के कलर से दूर रहे तथा जहां तक संभव उसके ‌फूलों से होली खेले। संस्था सचिव प्रदीप जी शेखावत ने बच्चों को होली की पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी,और कहा कि सभी बच्चे आपस में भाईचारे के साथ में होली पर्व का आनंद लें सभी छोटे-बड़े बच्चों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर फागोत्सव मनाया।

Thar पोस्ट। आज सखी संस्कार म्यूज़िक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप द्वारा नारी निकेतन में आवासनियों के संग फागोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आवासनियों को गुलाल लगाया गया व उनका मुंह मीठा कर उनके एकांत जीवन में कुछ मिठास भरने का प्रयास किया गया।

संस्था की संस्थापक श्रीमती संध्या द्विवेदी के अनुसार त्योहारों के अवसर पर आवासनियों के एकाकी जीवन में हर्ष व उल्लास भरने के उद्देश्य से संस्था द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते हैं। संस्था की महिला सदस्यों ज्योति, अंजलि, रजनी इत्यादि द्वारा होली के गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नारी निकेतन की कर्मचारी गण सरला, सुमन, पुष्पा इत्यादि भी उपस्थित रहीं। अंत में नारी निकेतन अधीक्षक श्रीमती शारदा चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share This News