ताजा खबरे
IMG 20240322 WA0205 नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में फूलों की होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में लक्ष्मीनाथ मंदिर में फूलों की होली का आनंद ले रहे है भक्तजन। श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर में 6 दिवसीय कार्यक्रम है तीन दिन और चलेगा। श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर निज परिसर में रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक फाग उत्सव मनाया जा रहा है मंदिर के पुजारी सुनील कुमार सेवग मुन्ना महाराज ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे फाग उत्सव के दौरान जहां धमाल व भजनों की प्रस्तुति दी गई वहीं गुलाल फूलों से भगवान लक्ष्मी नाथ को होली खिलाई गई मंदिर परिसर को रंगारंग रोशनी से सजाया गया पुजारी सुनील कुमार मुन्ना सेवग ने बताया कि यह आयोजन आगामी तीन दिनों तक लगातार जारी रहेगा गुरुवार को भी बड़ी संख्या में भक्त जनों ने पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर लक्ष्मीनाथ जी सॉन्ग फाग उत्सव में भागीदारी निभाई।

बच्चों ने खेली होली
शुक्रवार को श्री माधव महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा रंगा कालोनी स्थित अजय मेमोरियल स्कूल में बच्चो के साथ हर्षोल्लास के साथ फाग महोत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था संरक्षक रामचंद्र जी द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर फूल और गुलाल लगाकर की गई। इसके बाद बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दे कर माहौल को भक्तिमय कर दिया संस्था अध्यक्ष उमेश पुरोहित ने बताया की संस्था के द्वारा हर वर्ष बच्चो के साथ फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे बच्चो को होली के त्यौहार के बारे में बताया जाता है और उनके साथ ठाकुर जी के भजन गाये जाते है। शाला के विपिन कुमार ने बताया कि संस्था के बच्चो ने श्री कृष्ण, राधा और सुदामा का स्वरुप धारण किया और खूब फूलों की होली खेली कार्यक्रम के बाद में सभी बच्चो को प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम में दीपिका, तनु, गणेश माया सिमरन गुंजन योगिता करण विकास सूर्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

IMG 20240322 WA0223 नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में फूलों की होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट


Share This News