ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 25 होली के मद्देनजर 140 किलो मिठाई नष्ट कार्रवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। होली के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई।

img 20250304 wa00196569802018980987622 होली के मद्देनजर 140 किलो मिठाई नष्ट कार्रवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

डॉ. साध ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कमला कॉलोनी स्थित प्रीति कोल्ड स्टोर पर निरीक्षण किया गया। यहां मैसर्स शिव मावा भंडार का मावा रखा था। इसके 2 नमूने तथा मेसर्स श्री बीकानेर भुजिया भंडार की निर्माण इकाई से मिठाई, तेल आदि के 6 नमूने लिए गए।

मौके पर साफ सफाई रखने तथा भुजिया में फूड कलर नहीं मिलाने के सख्त निर्देश दिए गए। लगभग 140 किलो दूषित चाशनी एवं मिठाई मौके पर ही नष्ट करवाई गई। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उपरोक्त कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार,श्रवण कुमार वर्मा,भानु प्रताप सिंह तथा राकेश कुमार गोदारा शामिल रहे।


Share This News