Thar पोस्ट न्यूज। चीनी वायरस HMPV का तांडव शुरू हो रहा है। चीन में सर्वाधिक असर है वहां हालात बिगड़ रहे है। सोमवार को भारत में इस वायरस के 3 मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है। शुरुआती दो मामले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से आए जबकि तीसरा केस गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। तीनों ही मामलों में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरू में एक 3 महीने के बच्चे में वायरस पाया गया था, जिसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जबकि, 8 महीने के एक बच्चे का इलाज चल रहा है। अहमदाबाद में संक्रमित पाया गया बच्चा भी खतरे से बाहर है। इस वायरस की चपेट में सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे है। लेकिन बुजुर्गों व बच्चों में असर अधिक है।