



Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर 25 नवंबर को भगवामय होगा। जिसके चलते विशाल हिन्दु शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्वालु भाग लेंगे। राम झरोखा कैलाश धाम से निकलने वाली यह विशाल हिंदू शोभायात्रा शहर के अनेक मार्गों से होती हुई पहले रतन बिहारी पार्क पहुंचेगी और फिर यहां से पुन:राम झरोखा कैलाश धाम सुजानदेसर पहुंचेगी। यात्रा का रास्ते भर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए सर्व साधु सेवा समिति के अध्यक्ष सरजूदास महाराज ने बताया कि 25 से 30 नवंबर तक 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके तहत श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण का भव्य आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 1008 श्री महंत रामदास जी महाराज के चातुर्मास एवं श्री नर्मदा जी की 3600 किमी की पैदल परिक्रमा कर बीकानेर पधारने पर यह भव्य शोभयात्रा एवं महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन में पं नितेश बिल्लौरे अलग अलग कथाओं का वाचन करेंगे।


