ताजा खबरे
IMG 20230320 125130 scaled हिन्दू धर्म यात्रा को लेकर आई ख़बर, यह रहेगा रूट Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में हिन्दू जागरण मंच की धर्म यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इस बारे में सोमवार को एक प्रेस वार्ता स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन में रखी गई। प्रेस वार्ता में प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा 22 मार्च को नयाशहर थाने के समीप स्थित एमएम ग्राउण्ड से दोपहर तीन बजे धर्मयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरभर से अलग-अलग मोहल्लों, उपनगर गंगाषहर सहित इलाकों से वाहनों और पैदल चलकर भी लोग शामिल होंगे।जहां से फिर सामूहिक रूप से धर्मयात्रा रवाना होगी, जो गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट होकर शहर के भीतरी परकोटे होते हुए मोहता चौक, दाउजी मंदिर, कोटगेट होते, केईएम रोड होते हुए जूनागढ पहुंचेगी। जहां पर संतों का समागम होगा और भारत माता की महाआरती की जाएगी। इसमें बडी संख्या में लोग शामिल होंगे। प्रांत विधि प्रमुख एडवोकेट शैलेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से मॉडिफाइड डीजे पर रोक है, मोटरयान एक्ट की पालना पूरी तरह से की जाएगी।वाहनों में स्पीकर बजाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सहमति दे रखी हैं। जेठानंद व्यास ने बताया इस बार धर्मयात्रा से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था माकूल रहे, इसके बंदोबस्त किए जा रहे है।धर्मयात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है। पूरे शहर में झंडिया और फरियां लगाई गई है। लोगों में इस धर्मयात्रा को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। इसमें लोग केसरिया साफा बांधकर  शामिल होंगे।


Share This News