ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
IMG 20211105 100006 2 हिन्दू धर्मयात्रा एवं महाआरती को लेकर आई यह खबर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। हिन्दू जागरण मंच द्वारा आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकली जाने वाली धर्मयात्रा एंव महाआरती के तैयारीयांे के लिए मंच के प्रान्त महामंत्री जेठानन्द व्यास ने बताया कि तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसके लिए जंहा एक तरफ शहर के मुख्य मार्गाे पर मंच के कार्यकर्ता ध्वजा झण्डे लगा रहे है और शहर के सर्किलों को भी झण्डीयों व फर्रीयों के माध्यम से सजाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मौहल्लों में निमन्त्रण सभाएं भी की जा रही है जिसमें आमजन से प्रतिपदा के शुभ अवसर पर अपने निवास, अपने मौहल्लों को सजाने का आग्रह किया जा रहा है साथ ही घरों में रंगोली बनाना व मिष्ठान बना कर प्रसाद के रूप में सभी को वितरीत किये जाने का आग्रह किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निमन्त्रण सभा में सभी लोगों को धर्मयात्रा के रास्ते के बारें मंे अवगत करवाया जा रहा है जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना आमजन को न करना पडे।
श्री व्यास ने बताया कि आमजन को अपने घर पर लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के झण्डे मंगवाये गये है जिसको लेने के लिए धर्मयात्रा के मुख्य कार्यालय जसोदा भवन में होड लगी हुई है। इस वर्ष विशेष रूप से युवा वर्ग व महिलाओं में झण्डों को लेने की चाहत दिखाई दी है। वहीं सोशल मिडिया के माध्यम से भी सभी धर्मयात्रा के निमन्त्रण वाले पोस्टर पर अपने अपने फोटो लगा कर प्रोफाईल पिक्चर लगा रहे है।


Share This News