ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20221219 WA0115 सर्वसिद्ध एवं सार्वभौमिक है भगवान श्री कृष्ण की भूमिका ** शोभायात्रा 3 को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व के सबसे बड़े दार्शानिक सर्वसिद्ध एवं सर्वाभोमिक है। श्री कृष्ण द्वारा दिये गये गीता दर्शन की शिक्षा आज हमारी सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति 2020 में भी समावेश की गयी है। ये उदगार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पुनीत गौड़ भारतीय वेश्विक कार्य परिषद नई दिल्ली के शोध सदस्य ने ,”विश्व के महान दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्री का शिक्षा में योगदान नई शिक्षा नीति 2020 के विशेष सन्दर्भ में विषय पर दिनांक को 18 दिसम्बर से आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में कही। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ वेद शर्मा , पूर्व विशेषाधिकारी महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने अपने उद्बोधान में कहा कि यूनानी,जर्मन, ब्रिटिश,अमेरिकी दर्शनिको में भारतीय दर्शन एक सर्वोच्च दर्शन है जिसे संपूर्ण विश्व स्वीकार कर चुका है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद बैद ने जैन दर्शन की सर्वज्ञता प्रकाश डाला।
सेमिनार के सयोंजक डॉ राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने संगोष्ठी कि रुपरेखा प्रस्तुत की। आभार एवं धन्यवाद डॉ मेघना शर्मा विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालाय ने की।इस कार्यक्रम में हरियाणा से डॉ. ज्योति बठैजा, पंजाब से कंवरजीत कौर, उत्तरप्रदेश से डॉ. सुनीता गौड़, महाराष्ट्र से नयना मच्छिन्द्र औताड़े, झुंझुंनू से डॉ. राकेश कुमार बुड़ानिया, सीकर से डॉ. मनीषा वर्मा, हनुमानगढ़ से डॉ. शशि मरोलिया, श्रीगंगानगर से डॉ. राजपाल वर्मा, टोंक से डॉ. बी. एस. राणा तथा श्रीमती नीरू भारद्वाज पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान सरकार, बीकानेर अपना पत्रवाचन किया।
विदित है कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय श्री नेहरू शारदा पीठ पी.जी. कॉलेज, गुरूकुल बी. एल. मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट सींथल एवं शुभम् एज्यूकेशन एवं इनफोरमेशन सेन्टर बीकानेर अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार के सहयोगी है।

बीकानेर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष में श्रीभैरू सेना के द्वारा 3 जनवरी 2023 को बीकानेर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माता सावित्रीबाई फुले की झांकी व सावित्रीबाई के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।इस के उपलक्ष में कल दिनांक 20 दिसंबर, शाम 4 बजे गोगागेट माली समाज भवन में एक मीटिंग का आयोजन रखा गया है।
श्रीभैरू सेना के अध्यक्ष प्रदीप कच्छावा ने बताया कि मीटिंग में माली समाज व श्रीभैरू सेना के युवा सम्मिलित होंगे व शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।भैरूसेना के सचिव योगेश सांखला ने बताया शोभा यात्रा की तैयारी के लिए भैरू सेना की कार्यकारिणी को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी जाएगी।यह जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र सांखला ने दी।


Share This News