ताजा खबरे
IMG 20240127 WA0071 डाॅ.राजपुरोहित को कुलपति सम्मान Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़ जोधपुर।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित कवि-आलोचक डाॅ.गजेसिंह राजपुरोहित को राजस्थानी भाषा-साहित्य में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डाॅ.) के.एल. श्रीवास्तव ने 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर ‘ कुलपति-सम्मान 2024 ‘ प्रदान कर सम्मानित किया। डाॅ.राजपुरोहित को हाल ही मैं उनकी राजस्थानी काव्य कृति पळकती प्रीत के लिए साहित्य अकादेमी सर्वोच्च राजस्थानी पुरस्कार 2023 घोषित हुआ है । राजस्थानी भाषा-साहित्य के अंतर्गत डाॅ.राजपुरोहित की अब तक पन्द्रह से अधिक पुस्तकें एवं पच्चास से अधिक राजस्थानी शोध पत्र प्रकाशित हो चूके है । राजस्थानी संस्कृति प्रकोष्ठ एवं बाबा रामदेव शोधपीठ में निदेशक के अलावा विश्वविद्यालय की अनेक अकादमिक एवं साहित्यिक समितियों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे है । प्रदेश के युवाओं में एक आदर्श शिक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले डाॅ.राजपुरोहित को यह सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय के शिक्षको, कर्मचारियों, प्रतिष्ठित साहित्यकारों, शोध-छात्रों एव विधार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाई दी ।


Share This News