Thar पोस्ट, न्यूज। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नवोन्मेष हेतु गठित संस्था “वैखरी” द्वारा आयोजित “गोवर्धन लाल चौमाल स्मृति कहानी प्रतियोगिता 2023” का परिणाम आज घोषित किया गया। संस्था की सचिव इंजी. आशा शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में देश–विदेश से लगभग अस्सी कहानी संग्रह प्राप्त हुए. प्राप्त कहानी संग्रहों का तीन चरणों में मूल्यांकन करवाया गया. अंतिम चरण के मूल्यांकन के पश्चात प्राप्त परिणामों के अनुसार ग्रेटर नोएडा की कहानीकार डॉ. रेणु यादव की कृति “काला सोना” को प्रथम पुरस्कार के योग्य पाया गया. दूसरा स्थान देहरादून के कहानीकार शूरवीर रावत को उनकी कृति “रुकी हुई नदी” के लिए दिया गया. तीसरे स्थान पर रांची के नीरज नीर अपनी कृति “ढुकनी एवं अन्य कहानियां” के लिए चुने गए.
संस्था द्वारा 25 दिसंबर को बीकानेर में आयोजित किए जाने वाले समारोह में प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए नकद, द्वितीय पुरस्कार हेतु 2100 रुपए मूल्य समरूप साहित्य एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को 1100 रुपए समरूप साहित्य भेंट किया जाएगा।