ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 10 <em>क़ासिम बीकानेरी के लघुकथा संग्रह 'बाबोसा रो छत्तो' का लोकार्पण 10को</em> Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । प्रज्ञालय संस्थान द्वारा साहित्य नवाचारों की कड़ी में संस्था के संस्थापक हिन्दी राजस्थानी के पुरोधा साहित्यकार कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा को समर्पित एवं पुस्तक संस्कृति को संवर्द्धन करने के सकारात्मक प्रयासों के तहत संस्था द्वारा आगामी 10 जुलाई, 2023 वार सोमवार को स्थानीय नागरी भण्डार नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में सांय 5ः30 बजे हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के शायर, कथाकार एवं अनुवादक क़ासिम बीकानेरी के नए लघुकथा संग्रै ‘बाबोसा रो छत्तो‘ का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।

प्रज्ञालय संस्थान के राजेश रंगा ने बताया कि क़ासिम बीकानेरी का लघुकथा संग्रह राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा पांण्डुलिपि प्रकाशन योजना के तहत चयन उपरांत राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुआ है।

लोकार्पण समारोह की सहयोगी संस्था स्व. नरपतसिंह सांखला स्मृति संस्थान के संजय सांखला ने बताया कि क़ासिम बीकानेरी के ग़ज़ल संग्रह, कहानी संग्रह, बाल साहित्य एवं अनुवाद कि पुस्तकें पूर्व में प्रकाशित हो चुकी हैं और चर्चित भी रही हैं।
लोकार्पण समारोह के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें राजेश रंगा, संजय सांखला, नेमचंद गहलोत गिरिराज पारीक, पुनीत रंगा, माजिद ख़ान ग़ौरी, डॉ.मो. फ़ारूक़ चौहान, वली मो. ग़ौरी, ज़ाकिर अदीब, इसरार हसन क़ादरी, प्रेम नारायण व्यास, विप्लव व्यास, कपिला पालीवाल, गंगाबिशन विश्नोई, शमीम अहमद ’शमीम’, शाहिन फ़ातिमा, सय्यद ज़िया मोहम्मद एवं हरिनारायण आचार्य आदि सदस्य होंगे।

IMG 20230705 WA0200 <em>क़ासिम बीकानेरी के लघुकथा संग्रह 'बाबोसा रो छत्तो' का लोकार्पण 10को</em> Bikaner Local News Portal साहित्य

Share This News