ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20210928 WA0161 बीकानेर के बुलाकी शर्मा को हरिशंकर परसाई व्यंग्य सम्मान' Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। वरिष्ठ व्यंग्यकार और स्तम्भ लेखक बुलाकी शर्मा को  राष्ट्रीय स्तर का  ‘ हरिशंकर  परसाई व्यंग्य सम्मान ‘ प्रदान किया गया है ।
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंचा, दिल्ली के अध्यक्ष राम स्वरूप उपाध्याय ने बताया कि मॉरीशस के विख्यात हिंदी साहित्यकार रामदेव धुरंधर की अध्यक्षता में संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन अखिल भारतीय साहित्यिक महोत्सव एवं सम्मान समारोह में बुलाकी शर्मा को व्यंग्य विधा में उत्कृष्ट लेखन के द्वारा हिंदी साहित्य की सुदीर्घ सेवा हेतु यह सम्मान अर्पित किया गया है । सम्मान पत्र डाक से प्रेषित करते हुए सम्मान राशि शर्मा के बैंक खाते में जमा करा दी गई है । उन्होंने कहा कि बुलाकी शर्मा ने अपने सृजन से राष्ट्रीय पहचान और प्रतिष्ठा बनाई है । हिन्दी में उनके सात व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हैं और वे वर्षों से व्यंग्य स्तम्भ लिखते हुए जनसरोकारों से जुड़े हुए हैं ।
समारोह के अध्यक्ष मॉरीशस के ख्यात हिंदी साहित्यकार रामदेव धुरंधर ने मॉरीशस और भारत के गहरे और पुराने सम्बन्धों को उद्घाटित किया ।
 मुख्य अतिथि गाजियाबाद से व्यंग्य इतिहास लेखक सुभाष चन्दर और  लखनऊ से अट्टहास  पत्रिका के प्रधान संपादक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा धुंधले साहित्यिक परिदृश्य को पारदर्शी बनाने में ऐसे समारोह का अपूर्व योगदान है । नागपुर से डॉ. आभा सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि सृजन का सम्मान होने से रचनाकार को ऊर्जा मिलती है ।
संस्था के महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने सभी का आभार प्रदर्शन किया ।


Share This News