ताजा खबरे
Headlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तार
IMG 20210129 WA0177 साहित्य अकादमी की वेबलाईन सीरीज में कविता और कहानी पाठ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली की वेबलाईन सीरीज के साहित्य मंच आयोजन में प्रदेश के रचनाकारों ने राजस्थानी भाषा में कविता एवं कहानी पाठ किया। इस आयोजन में बीकानेर व उदयपुर के रचनाकारों ने भाग लिया। आयोजन में सीमा भाटी और कमल रंगा ने काव्य पाठ किया। उदयपुर के रचनाकार अरविंद आशियां ने कहानी पाठ किया।अकादमी में राजस्थानी भाषा के प्रभारी ज्योतिकिरण वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अकादमी सभी 24 भाषाओं में ओनलाईन आयोजन कर रही है। इनका प्रसारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। वर्मा ने तीनों रचनाकारों का परिचय दिया। सीमा भाटी ने आधुनिक संवेदना की परख, चावना, भरम आदि रचनाएं सुनाई। कमल रंगा ने शबद, मां, रेत आदि की बिम्ब कविताओं के अलावा राजस्थानी भाषा मान्यता के समर्थन की कविता सुनाई।
उदयपुर के अरविंद आशियां ने ‘ सवा सेर ‘ कहानी का पाठ किया। एंटीक के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े पर ये सशक्त कहानी थी। रचनाओं पर टिप्पणी करते हुए राजस्थानी भाषा संयोजक मधु आचार्य ने कहा कि राजस्थानी साहित्य अब किसी भी भारतीय भाषा से कमजोर नहीं। ये बात आज की रचनाएं पुष्ट करती है। रचनाकारों ने अकादमी सचिव के श्रीनिवास राव का आभार प्रकट किया। धन्यवाद ज्योतिकृष्ण वर्मा ने दिया।


Share This News