ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
IMG 20230819 WA0168 बुलाकी शर्मा को अर्पित होगा मनुज साहित्य- सम्मान Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। डॉ. ओ. पी. शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, चूरू की ओर से 2023 का ‘मनुज साहित्य सम्मान’ बीकानेर के साहित्यकार बुलाकी शर्मा को दिया जायेगा। ट्रस्ट के सचिव राजेंद्र शर्मा ‘ मुसाफिर ‘ ने बताया कि चूरू में आयोजित गरिमामय समारोह में उन्हें ट्रस्ट की ओर से ग्यारह हजार रुपये, शॉल, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति- चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बुलाकी शर्मा राजस्थानी और हिंदी में विगत चार दशकों से कहानी, व्यंग्य, नाटक, बाल साहित्य आदि गद्य की अनेक विधाओं में सृजनरत हैं। विशेष रूप से व्यंग्यकार के रूप में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बुलाकी शर्मा की 30 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। चेखव की बन्दूक, टिकाऊ सीढ़ियां उठाऊ सीढ़ियां, पांचवां कबीर, आप तो बस आप ही हैं, कवि, कविता अर घरआळी, इज्जत में इजाफो, आपां महान, तैरूडै में किताब आदि उनकी कुछ चर्चित पुस्तकें हैं।

सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाला मनुज साहित्य सम्मान- समारोह रविवार, 10 सितम्बर, 2023 को पूर्वाह्न 3-00 बजे स्थानीय लोक संस्कृति शोध संस्थान नगर- श्री के प्रांगण में सम्पन्न होगा। इससे पूर्व ‘मनुज साहित्य सम्मान’ जयपुर के नन्द भारद्वाज, डॉ. श्रीगोपाल काबरा, चिड़ावा के श्याम जांगिड़, चूरू के प्रदीप शर्मा, भंवरसिंह सामौर, डॉ. सुरेन्द्र सोनी और श्रीडूंगरगढ के श्याम महर्षि, जोधपुर के डॉ. आईदानसिंह भाटी तथा बीकानेर के डॉ. नीरज दइया को दिया जा चुका है।


Share This News