ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 122 बीकानेर कोर्ट परिसर में पुलिस व वकीलों में तनातनी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के कोर्ट परिसर शुक्रवार दोपहर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तनातनी की नोबत पार्किंग को लेकर शुरू हुई, यह मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक वकील अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था, तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे टोक दिया।  दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। हालात तब और बिगड़ गए जब बड़ी संख्या में वकील वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वकील समुदाय इस घटना से बेहद नाराज है। उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसके निलंबन और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

img 20250328 1717128074924695968259211 बीकानेर कोर्ट परिसर में पुलिस व वकीलों में तनातनी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।

वकीलों का विरोध जारी है और वे दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है।


Share This News