ताजा खबरे
IMG 20221004 212623 रेल : जयपुर से जोधपुर का सफर 1.45 घंटे में ! Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान के लोगों को 2023 तक सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वन्दे भारत में सफर करने का मौका मिल सकता है. गुजरात में इसका उद्घाटन किया जा चुका है. अब राजस्थान में भी इसे चलाने को लेकर गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में वन्दे भारत ट्रेन को 8 से 10 जगहों से चलाने की तैयारी है. राजस्थान में जोधपुर से जयपुर के अलावा जयपुर-दिल्ली, जयपुर-कोटा और उदयपुर में भी इस ट्रेन को चलाने की योजना है. हालही में राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल भी किया गया था. ट्रैक में ट्रेन को 120 KM से लेकर 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया था. इसे पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल में कोटा-नागदा ट्रैक पर दौड़ाया गया था।

वंदे भारत ट्रेन चलने से एक स्टेशन से दूसरे के बीच का ट्रैवलिंग टाइम काफी कम हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम पर चलेगी. इस सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की टॉप स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. इसी तरह इसकी न्यूनतम रफ्तार करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. इससे यात्री काफी कम समय में अपना सफर पूरी कर सकेंगे. इतना ही नहीं सफर के दौरान यात्रियों को फ्लाइट की तरह लग्जरी सुविधाएं भी मिलेंगी।


Share This News