ताजा खबरे
IMG 20210106 WA0084 बीकानेर में 66 हाई रिस्क क्षेत्र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर । राज्य में पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। बीकानेर में भी तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में सभी 14 शहरी वैक्सीन डीपो प्रभारियों की बैठक बुलाई गई। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बूथ कवरेज को अधिकतम पर लाने के लिए पुख़्ता माइक्रो प्लानिंग और क्षेत्र डीमारकेशन पर जोर दिया। उन्होंने टीकाकरण में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कार्मिकों, अधिकारियों व वालंटियर को जिला स्तर पर सम्मानित करने का भी ऐलान किया। उन्होंने प्रत्येक यूपीएचसी के क्षेत्र अनुसार लक्ष्य, वैक्सीनेटर की संख्या, सरकारी वैक्सीनेटर की उपलब्धता, निजी व स्वयंसेवी संस्थाओं से आवश्यक मानव संसाधन की मांग संबंधी समीक्षा की। अभियान के नोडल अधिकारी एवं आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सभी 66 पहचान किए हुए हाई रिस्क क्षेत्रों के लिए अपनाए जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा की और प्रभारियों से गारंटी देने को कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी गली या मोहल्ला प्लानिंग में नहीं छूटा है। डॉ गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल 432 स्थाई व 21 ट्रांजिट बूथों के माध्यम से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलेगा। यही टीमे अगले दो दिन विभक्त होकर घर घर पोलियो वैक्सीन पिलाने का कार्य करेंगी। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर, डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ रमेश गुप्ता, शहरी स्वास्थ्य मिशन प्रभारी डॉ नेहा दाधीच, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डॉ एम अबरार पंवार, डॉ मुकेश जनागल, डॉ एम दाऊदी, डॉ मुकेश वाल्मीकि, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ विवेक गोस्वामी, डॉ मनुश्री सिंह, सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।


Share This News