Tp न्यूज। कोरोना का कहर जारी है आज दूसरी रिपोर्ट में 73 मिले। डॉ . बी एल . मीणा के अनुसार पवनपुरी , सूरतपुरा , रावतों का मौहल्ला , समता नगर से 4 , सूर्य कॉलोनी , जेएनवी , राज नगर , गांधी कॉलोनी , ठंठेरों का मौहल्ला , नापासर , पुरानी पीजी हॉस्टल , लखोटियों का चौक , हनुमान हत्था 6 , गिन्नाणी , खारा , मुरलीधर व्यास कॉलोनी , रानी बाजार 6 , कायम नगर से 2 , आरएसी बीकानेर , लालगढ़ , बीकानेर , जुगल भवन के पास , कुम्भारों का मौहल्ला , बांठियां हवेली के पीछे , पुरानी लाइन गंगाशहर , तोलियासर भैरुजी मंदिर 3 , भीनासर , चम्पालाल बांठिया हवेली के पास बाबा रामदेव मंदिर के पास , पुरानी लेन गंगाशहर , नगर पालिका ऑफिस के पीछे गंगाशहर , किसमीदेसर , गांधी नगर , भादाणी तलाई , सुथारों का मोहल्ला पाबूबारी , जस्सूसर गेट के अंदर से दो , सुजानदेसर , दाऊजीरोड , तेलीवाड़ा , सर्वोदय बस्ती , भठ्ठडों चौक , ब्रह्मपुरी चौक , बांठिया चौक , पारीक चौक , स्वामी मोहल्ला , सीताराम भवन के पास से दो , जस्सूसर गेट से दो , सुथारों की गली फडबाजार , मुरलीधर व्यास नगर से चार , सुथारों की बड़ी गुवाड़ के मरीज शामिल है ।