ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20200827 013434 14 आज यहाँ मिले पॉजिटिव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में जिन इलाकों में पॉजिटिव आये है इनमे स्वामियों का मौहल्ला, डागा चौक, किराडूओं की गली, रांगड़ी चौक से 2 , नाहटा चौक, सिंगियों का चौक से 3 , छबीली घाटी, कल्ला गली बिस्सों का चौक से 4, बिन्नाणी चौक, सुराणों का मौहल्ला, डागा सेठियां मौहल्ला, खंजाची मौहल्ला, रघुनाथ मंदिर तेलीवाड़ा, बेदों का चौक, गोलछा मौहल्ला, गोगागेट से 2, बागड़ी मौहल्ले से 2, बेगानी चौक से 2, जवाहर नगर से 3 नत्थुसर बास से 4, मालियों का मौहल्ला,मूंधड़ा चौक से 2 , दम्माणी चौक से 3 , आचार्य की घाटी, बेणीसर बारी के अंदर, ईदगाहबारी के अंदर से 3 , लखोटियों का चौक से 4, मघाराम गैस एजेंसी के पास 2 , लाल गुफा, बिस्सों का चौक, उस्ता बारी धरनीधर, आचार्य का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, जस्सूसर गेट के अंदर, बारह गुवाड़ा चौक, बीके स्कूल के पास, शीतला गेट से 2, नत्थुसर गेट के बाहर, पारीक चौक से 2, बांठियों का चौक, , एमडीवी कॉलोनी से 5, मुक्ता प्रसाद से 9, बंगलानगर से 3, रामपुरा गली नंबर 7, पुरानी गजनेर रोड़, बिश्वकर्म कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती गली नंबर 2, गली नंबर 20, रामपुरा, कुचीलपुरा से 3, पुरानी गिन्नाणी, अमरसिंह पुरा, सिविल लाइंस, सुरसागर, हनुमानहत्था से 2, गांधी नगर 2 , गर्वमेंट प्रेस के पास, पुलिस कॉलोनी से 2, पुलिस लाइंन क्वार्टर 13 और 28 से, माजिसा का बास, रथखाना से 2, कैलाश पुरी, 10वी आरएसी, जेएनवीसी से 7, केके कॉलोनी, मरुधर विहार, ज्योति कॉलोनी, तिलक नगर से 2, भगतसिंह, उदासर फांटा, शिवबाड़ी रोड़, रानी बाजार से 7, ट्रेफिक थाने से 2, सुर्दशन नगर, बल्लभ गार्डन, सार्दुल कॉलोनी, गंगाशहर रोड़ छिंपों का मौहल्ला, जेलवैल, सोनगिरी कुंआ, जेल रोड़, गोगागेट के अंदर, दाऊजी रोड़ से 2, प्रकाश चित्र के सामने से आए है।


Share This News