Tp न्यूज। बीकानेर में आज शनिवार को 202 नये केस सामने आएं है । सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज मिले पॉजिटिव विश्वकर्मा गेट के अंदर , पारीक चौक , सेटेलाइट अस्पताल के सामने , बेसिक कॉलेज के पास , बारह गुवाड़ , कोठारी अस्पताल के सामने , गायत्री मंदिर के सामने , दम्माणी चौक , जस्सूसर गेट , आचार्य चौक , नयाशहर , बड़ा बाजार , बिन्नाणी चौक , गोपीनाथ भवन के पास , सीताराम गेट के पास , उस्ता बारी , साले की होली , पुष्करणा स्टेडियम के पीछे , डीडू सिपाहियान का मोहल्ला , गोगागेट , लालीमाई बगेची के पास , कोठारी अस्पताल के पास , बिन्नाणी चौक , जवाहर नगर , नत्थूसर बास , एमडीवी , लखोटियों का चौक , सर्वोदय बस्ती , शिव शक्ति गोदाम , अन्त्योदय नगर , बंगलानगर , मुक्ता प्रसाद , गजनेर रोड पीएनबी बैंक , पुरानी गिन्नाणी , भुट्टों चौराहा , करणीनगर , समता नगर , गर्वेमेन्ट प्रेस रोड , जगमन कुंआ , लालगढ़ पैलेस कैम्पस , इन्द्रा कॉलोनी , के के कॉलोनी , व्यास कॉलोनी , पवनपुरी , डिफेन्स कॉलोनी , राजविलास कॉलोनी , तिलक नगर , गंगाशहर , आजाद नगर , कोचरों का चौक , रानीबाजार , सुदर्शना नगर , सेठिया क्वार्टर्स , खतूरिया कॉलोनी , गुरूनानक कॉलोनी , शास्त्री नगर , त्यागी वाटिका , सिटी कोतवाली के पास , कोलायत , लूणकरणसर , नापासर , जांगलू नोखा , बरसिंहसर देशनोक , जोरावरपुरा नोखा , वार्ड नं 2 जांगलू , एसबीआई पांचू , वार्ड 30 जोरावरपुरा नोखा , मोहनपुरा नोखा , नाथूसर , वार्ड 5 रायसर नोखा , वार्ड 3 हिम्मटसर , एचडीएफसी बैंक नोखा , वार्ड 28 नोखा , वार्ड 15 नोखा , वार्ड 9 कूदसू नोखा , रिडमलसर पुरोहितान , टीएसएस अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ , वार्ड 2 कालूबास , वार्ड 6 गुसांइसरबड़ा , वार्ड 7 मोमासर बास , आडसर बास , वार्ड 29 कालूबास , वार्ड 28 कालू बास , वार्ड 23 आडसर बास , वार्ड 1 कालूबास , वार्ड 25 आडसर बास , वार्ड 15 बिग्गा बास , वार्ड 11 बिग्गाबास , वार्ड 21 आडसरबास , एसबीआई श्रीडूंगरगढ़ से तीन , वार्ड 6 मोमासर बास , एसबीआई दुलचासर से तीन , उदासर के मरीज शामिल है कोरोना की मार तेज़ हो रही है आप सतर्क रहें।