ताजा खबरे
IMG 20240901 221111 हेम शर्मा जीसीसीआई वाइस प्रीसीडेंट नियुक्त Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। ग्लोबल कान्फीड्रेशन ऑफ काऊ बेस्ड इंस्टीट्यूट (जीसीसीआई) के वाइस प्रेसिडेंट पद पर हेम शर्मा को दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। जीसीसीआई के प्रेसिडेंट और राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया के निर्देश अनुसार यह नियुक्त की गई है।

शर्मा ने बताया कि गो आधारित आर्थिक विकास की दिशा में यह संस्था देशभर में काम कर रही है। शर्मा पूर्व में इसके राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। शर्मा राजस्थान गो सेवा परिषद के अध्यक्ष के रूप में गोपालकों को गोबर गो मूत्र का मूल्य दिलाने, गोबर से खाद और गोमूत्र से कीटनाशक बनाकर जैविक कृषि को बढावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

राजस्थान सरकार के आदेश से राजस्थान गो सेवा परिषद ने वैज्ञानिको की कमेटी बनाकर गोबर और गोमूत्र के प्रसंस्करण की विधि विकसित करने, केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों में गो आधारित कृषि विकास को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है।

वेटरनरी विवि के साथ एमओयू के तहत बीकानेर जिले के सभी गांवों से दो-दो लोगों को खाद प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया। परिषद की ओर से देश में गो उद्यमिता विकास को प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भंवर लाल कोठारी स्मृति राष्ट्रीय गो उद्यमिता पुरस्कार शुरू किया है। जीसीसीआई वाइस प्रीसीडेंट के रूप में शर्मा अब जीसीसीआई की व्यूह रचना, कार्य यौजना और नीति निर्धारण में सहयोगी होंगे। इससे पूर्व वर्ष 2022 में राजकोट में आयोजित जीसीसीआई के अन्तरराष्ट्रीय एक्सपो में शर्मा की सक्रिय भूमिका रही थी।

इस एक्सपो में देशभर से गो आधारित उद्यमिता से जुड़ी संस्थाएं और गो उत्पाद बनाने वाली संस्थाओं की सहभगिता रही। गो सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन, गोशालाएं और व्यक्तियों ने शिरकत की।


Share This News