ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 68 इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों व आसपास एवं झारखंड के ऊपर अवस्थित है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तट पर अरब सागर की खाड़ी में बन रहा है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आगामी 5 से 6 दिन मॉनसून के सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर व, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के विभिन्न स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं मूसलाधार की प्रबल संभावना है।

दो दिन अधिक

कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।


Share This News