ताजा खबरे
IMG 20240926 095328 चक्रवात: 5 घंटे तक भीषण बारिश, 4 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीती शाम व रात चक्रवात का रौद्र रूप मुंबई में देखा गया। भारी बारिश ने शहर के हालात बिगाड़ दिए। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बुधवार शाम करीब 4 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश रात करीब 11 बजे तक जारी रही। बारिश के दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ। मुंबई में 5 घंटे में लगभग 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे हालात बिगड़ गए।

भीषण बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। अंधेरी में एक महिला नाले में बह गई और कल्याण में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

मध्य रेलवे पर ट्रेनों को रोकना पड़ा, कई रूट डायवर्ट किए गए और 14 फ्लाइटों को भी डायवर्ट करना पड़ा। सड़कों पर भीषण ट्रैफिक जाम हो गया और कई लोग घंटों तक सड़कों, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर फंसे रहे। पेड़ों के गिरने से कुछ इलाकों में फोन कनेक्शन और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गईं।


    Share This News