Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में एक बार फिर शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। शाम अचानक सवा चार बजे तेज़ हवाओं के साथ घटाएं उमड़ी। बीकानेर की कहावत ‘आंधी लारे म्हे’ को चरितार्थ करती हुई मोटी बूंदे गिरने लगी। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से राहगीरों को घरों व दुकानों में शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया। कोटगेट फाटक से लेकर केईएम रोड , चौतीना कुआं सूरसागर तालाब सहित अन्य इलाकों में पानी का झरना बहाव देखते ही बन रहा था। दाऊजी मंदिर, तेलीवाड़ा, आकाश नदी, आचार्य चौक, ठंथेरा बाज़ार , गंगाशहर, भीनासर सहित कॉलोनियों व अन्य इलाकों में पानी का बहाव दिखा। बीकानेर के लाइन पुलिस, गजनेर रोड, गिन्नानी, जूनागढ़ रोड सूरसागर, नगर निगम, रावतों व मेहरो का मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया। सूरसागर धोबीधोरा, लखावत व्यासों का चौक, शर्मा कॉलोनी, माजीसा मोहल्ला, रथखाना कॉलोनी, सार्दुल कॉलोनी एमएन हॉस्पिटल गर्वमेंट पैलेस रोड आदि में कुछ ऊंचाई होने से पानी नही भरा। खबर लिखे जाने के दौरान आकाश में काली घटाएं उत्तर दिशा में उमड़ी। कुछ देर में तूफान का रूप ले लिया। मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। शाम साढ़े छह बजे तूफान व बारिश से बीकानेर में व्यापक नुकसान की आशका है।