


Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के बीकानेर सहित अन्य जिलों में हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। राज्य के 21 शहरों में जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है। इनमें से चार शहरों में रेड अलर्ट और चार में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब सात डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। हवा में नमी की मात्रा 10 से 25 प्रतिशत के बीच बनी हुई है, जिससे गर्मी और अधिक झुलसाने वाली महसूस हो रही है।



मौसम विभाग ने जिन शहरों में हीट का अलर्ट जारी किया है, उनमें अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं, जहां येलो अलर्ट घोषित किया गया है। नागौर, पाली, जालौर और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में सबसे अधिक खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना हुआ है, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है। जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री, बीकानेर और गंगानगर में 42.3, फलौदी में 44.4, जोधपुर में 42.2 और चूरू में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है और अगले तीन से चार दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।




